 
                  कनाडा में असुरक्षित महसूस करते हैं करण औजला… बोले- दिलेरी से नहीं दिमाग से काम चलता है, मेरा परिवार मेरी प्रायोरिटी है. महिला आयोग से मांगी माफी.
Chandigarh : कनाडा और पंजाब में सेलिब्रिटीज़ की सुरक्षा को लेकर मशहूर Punjabi Singer Karan Aujla का एकबड़ा बयान सामने आया है… सिंगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में Canada में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि कनाडा की तुलना में Punjab लाख गुना बेहतर है. वे पंजाब में खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि पंजाब सरकार सुरक्षा प्रदान करती है… औजला का कहना है कि Canada में घर के अंदर सोने वाला व्यक्ति भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि वहां की लकड़ी की दीवारों से गोलियां आसानी से चीरकर आ जाती हैं. इसी कारण उन्होंने 2023 में कनाडा से Dubai शिफ्ट कर लिया था.
6 बार घर पर फायरिंग

Karan Aujla ने बताया कि 2019 से उनके कनाडाई घर पर 6 बार फायरिंग हुई है… पहली घटना 2019 में हुई जब रंगदारी के लिए गोलियां चलीं. धमकी मिली कि पैसे न दिए तो शो नहीं करने देंगे, Punjab नहीं आने देंगे. Karan ने पैसे देने से इंकार कर दिया लेकिन हमलावर लौटते रहे. एक घटना में गोलियां उनके बेडरूम तक पहुंच गईं जब वे घर में सो रहे थे. उन्होंने कहा, “30 राउंड फायरिंग रात 4 बजे हो जाती है, चोरी की गाड़ी से भाग जाते हैं, तो पुलिस क्या करेगी?” कनाडा में पुलिस तो अपनी ड्यूटी करती है लेकिन लकड़ी के घर होने की वजह से सुरक्षा मुश्किल है.
‘जट भागते नहीं‘ पर सफाई
दुबई शिफ्ट करने पर कुछ लोगों ने कहा था, “असली जट भागते नहीं” इसका जवाब देते हुए Karan Aujla ने कहा, “मैं असली जट हूं, कौन सा नकली हूं? जिंदगी में बहुत कुछ देखा है… ताया से लेकर डैड तक हाथों में गए हैं. मेरी प्रायोरिटी परिवार की सुरक्षा है”. करण ने कहा कि उनकी पत्नी और बहनों की जिम्मेदारी उन पर है… “जब गोली चलेगी, तो कोई नहीं पूछेगा कि वाइफ या सिस्टर कैसी है.? दिलेरी के साथ दिमाग भी लगाना पड़ता है”. सिंगर का कहना है कि दुबई इसलिए पसंद आया क्योंकि वहां से पंजाब सिर्फ 2 घंटे दूर है. पंजाब जाने पर डर लगता है लेकिन सरकार की सुरक्षा से वे सुरक्षित महसूस करते हैं.
MF Gabru गाने पर विवाद

हाल ही में रिलीज़ हुआ Karan Aujla का गाना MF Gabru विवादों में घिर गया… पंजाब राज्य महिला आयोग ने गाने के बोलों को महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक और मिसोजिनिस्टिक बताते हुए संज्ञान लिया… आयोग ने 7 अगस्त को नोटिस जारी कर 11 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया था. Karan ने आयोग के समक्ष पेश होकर गाने के लिए माफी मांगी. आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा, “गायकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. मां का सम्मान करते हैं, लेकिन गानों में अपशब्द इस्तेमाल करते हैं. यह बच्चों पर बुरा असर डालता है”. गाने को 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, लेकिन आयोग ने पुलिस से जांच कर रिपोर्ट मांगी है. इसी तरह Yo Yo Honey Singh के ‘मिलियनेयर’ गाने पर भी नोटिस जारी हुआ था.

 
         
         
        