 
                  Punjabi Singer Harbhajan Maan की अस्पताल से छुट्टी… हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुआ था एक्सीडेंट. बेटे के साथ वीडियो डाला और बोले- फैंस और बचाने वालों का किया धन्यवाद
Mohali : Famous Punjabi Singer, Actor और Film Producer Harbhajan Mann और उनके बेटे Avkaash Mann का 3 अगस्त 2025 को Haryana के कुरुक्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया था… सिंगर का ये भयानक एक्सीडेंट दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर पिपली फ्लाईओवर के पास हुआ था जब उनकी Pajero SUV कार एक आवारा गाय से टकराकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई थी. दोनों को गंभीर हालत में Mohali के Fortis Hospital में भर्ती कराया गया था. जिन्हे अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
सोशल मीडिया पर पहला बयान

हादसे के बाद पहली बार हरभजन और अवकाश ने अपने Social Media Account X पर एक Video Post कर लोगों से बात की और कहा, “3 अगस्त को दिल्ली में शो करने के बाद हम सुबह 4 बजे चंडीगढ़ लौट रहे थे… कुरुक्षेत्र में हमारी कार का एक्सीडेंट हो गया. गाड़ी पूरी तरह डैमेज हो गई थी. Accident बेहद खतरनाक था, और हमें कई जगह चोटें आईं. कुछ सज्जनों ने हमें फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अब हम पूरी तरह ठीक हैं”.
हरभजन मान ने आगे कहा, “हमें बहुत सारे लोगों के संदेश मिले… मैं और अवकाश निजी तौर पर सभी का धन्यवाद करते हैं… अस्पताल के स्टाफ ने भी हमारी हर संभव मदद की, उनका भी आभार.” हरभजन ने इसे प्रेरणा का अनुभव बताया और कहा, “जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं… चोट-जख्म समय के साथ भूल जाते हैं. परमात्मा ने हमें जिंदगी में कुछ करने का एक और मौका दिया है”.
कहां और कैसे हुआ था एक्सीडेंट?

3 अगस्त की सुबह 4 बजे कुरुक्षेत्र के पिपली फ्लाईओवर पर NH-44 पर उनकी Pajero SUV एक गाय से टकराई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई… कार पूरी तरह डैमेज हो गई थी. हरभजन और अवकाश को मामूली चोटें आईं थीं जबकि एक उनके सुरक्षाकर्मी को ज्यादा चोटें लगी थीं. कार में ड्राइवर समेत एक और शख्स सवार था. गाड़ी का एक्सीडेंट होने के बाद तुरंत वहां सब्जी विक्रेता सुरजीत कुमार पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी लोगों को कार से निकाला. पुलिस को घटना की जानकारी थी. इसके बाद कुरुक्षेत्र में ही प्रारंभिक इलाज के बाद सिंगर अपने बेटे के साथ दूसरी कार से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए.
सिंगिंग करियर की शुरुआत

Harbhajan Mann का जन्म 30 दिसंबर 1965 पंजाब के बठिंडा के खेमुआना गांव में हुआ था. वो एक फेमस पंजाबी गायक, अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं. 1980 में उन्होंने गाने गाना शुरू किया था और 1992 में गाने “चिट्ठिये नी चिट्ठिये” से पेशेवर शुरुआत की. 1999 में उनकी एल्बम “ओए-होए” ने उन्हें देशभर में प्रसिद्धि दिलाई, जिसे T-Series और MTV India ने प्रमोट किया. उनके लोकप्रिय गाने जैसे “जग ज्योंदिया दे मेले”, “वधाइयां जी वधाइयां”, “नचलै” और “सतरंगी पींघ” ने उन्हें पंजाबी संगीत की दुनिया का बेताज बादशाह बना दिया.
फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत
2002 में उन्होंने पंजाबी फिल्म “जी आयां नूं” से अभिनय की शुरुआत की… इसके बाद “असां नूं मान वतना दा”, “दिल अपणा पंजाबी”, “मिट्टी वाजां मारदी”, “मेरा पिंड-माई होम”, “जग ज्योंदियां दे मेले”, और “हीर-रांझा” जैसी फिल्मों में काम किया. 2013 में उन्होंने अपने छोटे भाई गुरसेवक मान के साथ एक गीत रिलीज किया जो काफी सफल रहा.

 
         
         
        