Punjabi Film Actor Found Dead. लापता गतका टीचर की मौत से सनसनी. इस पंजाबी फिल्म में किया था काम

Punjabi Film Actor Found Dead
Film Poster

Punjabi Film Actor Found Dead. पंजाबी फिल्म में काम करने वाले गतका टीचर का संदिग्ध हालत में शव मिला

Punjab : हाल ही में ‘गुरू नानक जहाज’ नाम से एक Punjabi Film आई थी जिसमें काम करने वाले पंजाबी कलाकार सोध सिंह 9 मई से लापता थे. उन्ही को लेकर पंजाब के कपूरथला से ये खबर मिली है कि पंजाबी कलाकार का शव एक पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध हालात में मिला है. Kapurthala Police के मुताबिक गतका टीचर सोध सिंह पिछले कुछ दिनों से लापता बताए जा रहे थे. जिनका बुधवार सुबह फत्तूढींगा-मुंडी मोड़ वाले पेट्रोल पंप के पास शव मिला है. गतका टीचर सोध सिंह तरनतारन जिले के रहने वाले हैं… उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म Guru Nanak Jahaz में काम किया था.

Punjabi Film Actor Found Dead
Film Actor Sodh Singh (in circle)

सोध सिंह Akal Academy Dhaliwal Bet और रायपुर पीर बख्शवाला में गतका टीचर के रूप में कार्यरत थे. मृतक कलाकार के भाई जुझार सिंह ने बताया कि उन्होंने थाना भुलत्थ में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी किसी तरह की मदद नहीं की और उन्हें खुद ही अपने भाई की तलाश करनी पड़ी. मृतक के भाई की शिकायत पर थाना फत्तूढींगा में अज्ञात लोगों के खिलाफ सोध सिंह की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

MLA सुखपाल सिंह खैरा ने जताया दुख, सरकार से की मांग

पंजाब की भुलत्थ विधानसभा से MLA Sukhpal Singh Khaira ने भी गतका टीचर की मौत पर हैरानी जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और लिखा है कि “सोध सिंह की बुरी तरह खराब हो चुकी लाश मिलने के बारे में सुनकर मुझे बड़ी हैरानी हुई है. वे तरनतारन जिले के गांव सरहाली कलां के रहने वाले थे. अपने हलके में अकाल एकेडमी में बतौर गतका इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम कर रहे थे”. विधायक खैरा ने पंजाब CM Bhagwant Mann, DGP पंजाब गौरव यादव के अलावा कपूरथला के SSP से अपील की है कि इस घिनौने अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को बख्शा ना जाए और उन्हे सख्त से सख्त सज़ा सजा दी जाए. नहीं तो ऐसे और निर्दोष लोग अपराधियों का शिकार बनते रहेंगे और Punjab Police और सरकार पर से आम जनता का विश्वास उठ जाएगा.