Punjab के फिल्मी सितारों से साथ Haryana CM की मुलाकात… पंजाब सरकार में हलचल! हरियाणा में Film Shooting को लेकर हुई सार्थक बातचीत.
Chandigarh : Punjabi Film Industry के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन बिन्नू ढिल्लों, आम आदमी पार्टी के नेता व गायक-अभिनेता करमजीत अनमोल सहित कई पंजाबी कलाकारों ने हरियाणा के CM Nayab Singh Saini से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं… सीएम सैनी ने कलाकारों को हरियाणा में फिल्म शूटिंग के लिए आमंत्रित किया और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इसके लिए सब्सिडी प्रदान करेगी. मुलाकात में हरियाणा में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा हुई. वहीं आप नेता Karamjit Anmol की इस मुलाकात ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है हालांकि उन्होंने इसे गैर-राजनीतिक बताया है.
हरियाणा सरकार देगी सब्सिडी

चंडीगढ़ में हुई इस मुलाकात में Binnu Dhillon, Karamjit Anmol समेत कई बड़े पंजाबी कलाकारों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा में फिल्म उद्योग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. Karamjit Anmol ने बताया, “सीएम सैनी ने हमें फोन कर हरियाणा में फिल्म शूटिंग के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सब्सिडी देगी और फिल्मकारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी”. चर्चा में हरियाणा में शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल, अनुमति प्रक्रिया को आसान करने और आर्थिक प्रोत्साहन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम सैनी ने अपने X अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से मिलकर खुशी हुई. हरियाणा में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है”.
‘आप’ में सियासी हलचल तेज़

Karamjit Anmol की AAP के साथ राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण इस मुलाकात ने सियासी चर्चाओं को जन्म दिया… अनमोल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फरीदकोट से AAP के टिकट पर हिस्सा लिया था लेकिन हार गए थे. हालांकि अनमोल ने स्पष्ट किया, “यह मुलाकात सिर्फ फिल्म उद्योग को लेकर थी. इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं था. हम कलाकार हैं और हरियाणा में शूटिंग की संभावनाएं तलाश रहे हैं”.
फिल्म उद्योग को प्रोत्साहन
आपको बता दें हरियाणा सरकार ने हाल के वर्षों में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं… 2023 में शुरू की गई हरियाणा फिल्म पॉलिसी के तहत सरकार शूटिंग के लिए सिंगल-विंडो क्लीयरेंस, सब्सिडी और स्थानीय सहायता प्रदान करती है. सूत्रों के अनुसार, सरकार पंजाबी सिनेमा को हरियाणा के ग्रामीण और शहरी परिदृश्यों में शूटिंग के लिए आकर्षित करना चाहती है क्योंकि पंजाबी फिल्में सांस्कृतिक रूप से हरियाणा के दर्शकों से जुड़ती हैं. इस मुलाकात में गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला जैसे शहरों को शूटिंग हब के रूप में बढ़ावा देने पर चर्चा हुई.
