गुरदासपुर में बहू ने बुजुर्ग सास पर बेरहमी से हमला… बाल खींचे, स्टील गिलास से मारा, थप्पड़ जड़े. पोता वीडियो बनाता रहा. थाने पहुंचा मामला, सास ने बचाया
Gurdaspur : Punjab के गुरदासपुर जिले के गांव कोठे से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है… जिसमें एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास को बड़ी बेरहमी से पीटे जा रही है. 1:19 मिनट के वायरल वीडियो में बहू सास के बाल खींचकर उसे बुरी तरह झिंझोड़ रही है. स्टील का गिलास उसके सिर पर से मार रही है…. बुजुर्ग सास को थप्पड़ पर थप्पड़ मारे जा रही है लगातार गालियां दिए जा रही है. ये वीडियो जिसने भी देखा उफ्फ्फ्फ कर दिया. हर कोई हैरान है कि भला एक महिला, दूसरी बुजुर्ग महिला के साथ ऐसा जानवरों जैसा सलूक कैसे कर सकती है.
सांस फूलने पर भी मारती रही बहू

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला की सांस फूलने पर वो कराह रही है, लेकिन तब भी बहू उसे पीटे जा रही है और “तू कुत्ती है” जैसे अपशब्द बोलते हुए उसके गाल पर दो थप्पड़ लगा रही है. इस दौरान सास का पोता यानि बहू का बेटा वीडियो बनाता रहा और “मत मारो” कहता रहा लेकिन रोकने की कोशिश नहीं की.
वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में बहू सास के बाल पकड़कर खींच रही है… सास हाथ पकड़ती है तो बहू दूसरी तरफ से बाल झिंझोड़ती है… बहू चिल्लाती है, “तू दांत काटती है”. सास पोते से कहती है, “ये मुझे मार रही है”… पोता कहता है, “छोड़ दो,” लेकिन छुड़वाने की जगह वीडियो बनाता रहा. बहू आंख दिखाती है, “इसने दांत से काटा है?” फिर “तू कुत्ती है” कहकर गिलास से 2 बार मारती है. सास कराहती है… बहू गला दबाकर धकेलती, है. सोफे पर पटकती है और चप्पल उतार कर मारने की कोशिश करती है. सांस फूलने पर सास सिर पकड़ लेती, तो बहू थप्पड़ मारती. अंत में सास जोर से कराहती है, बहू तैश में आती और वीडियो खत्म हो जाता है.
मारपीट की वजह?

मारपीट की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है… मीडिया की ओर से सवाल पूछे जाने पर परिवार खुद को बचाता दिखा… उनका कहना है कि हमने आपस में झगड़ा सुलझा लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार झगड़ा घरेलू कलेश की वजह से हुआ माना जा रहा है लेकिन सास ने शिकायत कॉपी नहीं दी. तिब्बड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है और वीडियो को सबूत के तौर पर लिया गया है. मामले की जांच जारी है और सास की ओर से शिकायत न देने की वजह से जल्लाद बहू पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी का कहना है कि “वीडियो की जांच कर रहे हैं… सास ने कार्रवाई से इनकार किया है फिर भी सबूतों के साथ आगे बढ़ेंगे”. यह घटना पारिवारिक हिंसा पर सवाल खड़ी करती है साथ ही घरों के अंदर बुजुर्गों पर हो रहे अत्याचार को भी उजागर करती है.
