Punjab News : पंजाब में जनता की सहूलियत के लिए चल रहे Development Works को लेकर प्रदेश के Chief Minister, Bhagwant Singh Mann गंभीर है। इसी के चलते पटियाला जिले से गुजरते समय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रीतखेड़ी लिंक रोड पर अपना काफिला रुकवाकर वहां चल रहे सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची। निर्माण में अनियमितताएं पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने ठेकेदार को नोटिस जारी करने के साथ ही उसकी पेमेंट रोकने के भी निर्देश दए। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने तीन निर्माणाधीन सड़कों की जांच की, जिनमें से दो सड़कों का निर्माण कार्य सही पाया गया, जबकि एक सड़क के निर्माण में खामी पाई गई। सीएम ने निर्माणाधीन सड़क के औचक निरीक्षण के दौरान सड़क के नमूने लेने के बाद निर्धारित मानकों का पालन न करने पर कड़ी नाराजगी जताई।
इन सड़कों के भी लिए नमूने
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पटियाला जिले में ही निर्माणाधीन पटियाला-सरहिंद सड़क का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़क के नमूनों की प्रयोगशाला में जांच करवाने को कहा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मान ने फतेहगढ़ साहिब जिले में रुड़की से रिउंणा पलै

न रोड की भी जांच की।
जनता के पैसे सही उपयोग होना चाहिएः सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन निर्माणाधीन सड़कों की जांच का उद्देश्य पूरे प्रदेश में बन रही सड़कों की गुणवत्ता की जांच करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत बड़ी राशि खर्च कर रही है, इसलिए यह मुहिम प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें बनाने को सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे आने वाले दिनों में भी यह औचक जांच जारी रखेंगे क्योंकि वे यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि जनता के पैसे का सही उपयोग हो।
Punjab के RTO Office पर CM Bhagwant Mann ने लगाया ताला ! अब लाइसेंस और RC के लिए करना होगा ये काम
