 
                  पंजाब से आई दिल दहला देने वाली खबर… मोबाइल चार्जर फटा, कमरे में लगी आग. 32 साल की महिला की झुलसने से मौत. तलाक के बाद मां के साथ रहती थी मनप्रीत
Ludhiana : पंजाब के लुधियाना में एक 32 साल की महिला की Mobile Charger Blast से मौत हो गई… इस घटना के बारे में जिसनें भी सुना उसके रौंगटे खड़े हो गए. मामला जिले के जगरांव क्षेत्र के गांव अलीगढ़ का है जहां 32 साल की मनप्रीत कौर उर्फ रिप्पी मोबाइल को चार्जिंग पर लगा कर सोई और फिर कभी उठ नही पाई.
हादसे की विस्तृत जानकारी

- ये हादसा 22 जुलाई की रात का बताया जा रहा है जब मनप्रीत कौर ने अपने बेड के पास लगे प्लग में मोबाइल चार्जर लगाया और सो गई. देर रात चार्जर में Over Heat की वजह से ब्लास्ट हो गया और कमरे में आग लग गई. मनप्रीत गहरी नींद में थीं इसलिए उसे आग का पता नहीं चला. आग ने तेजी से पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया.
- मनप्रीत की बुजुर्ग मां जो बगल के कमरे में सो रही थीं उन्होने बेटी की चीखें सुनकर उसे बचाने की कोशिश की… पड़ोसियों ने भी शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की और मां-बेटी को कमरे से बाहर निकाला. हालांकि तब तक मनप्रीत 90% झुलस चुकी थीं. उसकी मां को भी मामूली चोटें आईं.
- मनप्रीत को तुरंत जगरांव के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट के Guru Gobind Singh Medical College & Hospital रेफर किया गया. सात दिनों तक मनप्रीत जिंदगी से जंग लड़ती रही. लेकिन मंगलवार को उसकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया.
मां के साथ रहती थी मनप्रीत

पुलिस और परिजनों के अनुसार मनप्रीत कौर की शादी कुछ साल पहले हुई थी लेकिन पति से तलाक के बाद वह अपनी मां के साथ गांव अलीगढ़ में रह रही थीं. हाल ही में पिता की मौत के बाद वह मानसिक रूप से परेशान थी. घर में सिर्फ मां और बेटी ही रहते थे. परिजनों ने बताया कि मनप्रीत रात को अक्सर अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर सोती थीं.
पुलिस नें किया मामला दर्ज
बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि चार्जर के Over Heating की वजह से Blast हुआ. इसी वजह से कमरे में आग लगी. पुलिस ने CrPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने चार्जर की Quality और हादसे के सटीक कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को शामिल किया है.
देश में पहले भी मोबाइल चार्जर या फोन के फटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं…
- मार्च 2024 – मेरठ – उत्तर प्रदेश – एक मोबाइल चार्जर के विस्फोट से लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गई थी.
- फरवरी 2025 – कर्कला – कर्नाटक – चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट से एक घर जलकर राख हो गया था.
- मई 2025 – इंदौर – मध्य प्रदेश – एक 16 साल की लड़की की मोबाइल फोन विस्फोट में मौत हो गई थी.
लोकल या नकली सामान से सावधान

इन तमाम घटनाओं ने नकली या खराब गुणवत्ता वाले चार्जर और बैटरी के उपयोग से होने वाले खतरों को उजागर किया है. इसीलिए तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि नकली या लोकल चार्जर और पुरानी बैटरियों का इस्तेमाल आग और विस्फोट का कारण बन सकता है. बेहतर है कि कंपनी के या प्रमाणित चार्जर का ही इस्तेमाल करें. रात में मोबाइल चार्जिंग पर न छोड़ें. चार्जिंग के दौरान फोन को बेड, सोफा या जल्दी आग पकड़ने वाली चीज़ों से दूर रखें. पुरानी या टूटी फूटी बैटरी को तुरंत बदलें. ये समझ लें… पैसे की कोई कीमत नहीं होती, आखिर जान है तो जहान है.

 
         
         
        