भगवंत मान की मनमानी, हरियाणा को नहीं देंगे पानी
एक तरफ पानी को लेकर INDIA-PAKISTAN में जंग के हालात बने हुए हैं तो वहीं अब हरियाणा और पंजाब में भी एक बार फिर से पानी को लेकर कलह शुरू हो गई है. और इस बार कलह की शुरुआत की है PUNJAB CM BHAGWANT MANN ने. जी हां पंजाब की AAM AADMI PARTY सरकार ने हरियाणा की NAYAB SINGH SAINI सरकार को पानी को लेकर बड़ा झटका दे दिया है. मान सरकार ने चिलचिलाती गर्मी में हरियाणा को मिलने वाले 9,500 क्यूसिक पानी को घटाकर 4000 क्यूसिक करने का फैसला किया है. पंजाब सरकार के इस फैसले से यकीनन हरियाणा के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. 15 दिन पहले ही भगवंत मान सरकार ने HARYANA को BHAKRA DAM से मिलने वाले पानी में ये कटौती की है. पंजाब सरकार के फैसले से हरियाणा के 5 जिलों HISAR, FATEHABAD, SIRSA, ROHTAK, MAHENDRAGARH में पानी की ज्यादा परेशानी हो सकती है. लोगो को पीने का पानी और किसानो की फसलों के लिए पानी मे किल्लत आ सकती है. माना जा रहा है कि पानी की इस कटौती का असर 20 मई से दिखने भी लगेगा.
हालांकि पंजाब सरकार के इस फैसले पर हरियाणा की NAYAB SINGH SAINI सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है और इसे लेकर पंजाब के सीएम से बात भी की है. सूत्रों की मानें तो सीएम सैनी ने CM BHAGWANT MANN को अपना अनुचित फैसला वापस लेने को कहा है और उन्हें हरियाणा को शर्तों के हिसाब से पूरा पानी देने को कहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब, भाखड़ा नहर का पानी हरियाणा को मुख्य रूप से सिंचाई और पेयजल के लिए उपलब्ध करवाता है. भाखड़ा नांगल परियोजना जो सतलुज नदी पर बनी है, ये पानी का एक मुख्य सोर्स है जो तीन राज्य PUNJAB, HARYANA और RAJASTHAN के कई इलाकों को पीने का पानी उपलब्ध करवाती है. इसी नहरी पानी से तीनों राज्यों में लाखों एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई होती है… इसके अलावा ये पानी कुछ जगहों पर जल संकट भी दूर करता है. लेकिन बढ़ती गर्मी में अगर जल्द पंजाब सरकार अपने इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो यकीनन इससे पंजाब को तो नहीं लेकिन हरियाणा और राजस्थान में ज़रूर जल संकट गहरा सकता है.
More Stories
Metro Train:फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच METRO TRAIN चलाने की तैयारी, जल्द मिलेगी खुशखबरी!
Punjab Haryana Water Dispute… जल विवाद पर जारी ‘महाभारत’. हुड्डा बोले – केंद्र अपनी ज़िम्मेदारी निभाए
Beti Bachao Beti Padhao. हरियाणा में फिर गड़बड़ाया लिंगानुपात. सरकार ने STF को किया एक्टिव