मान बोले ‘पानी नहीं देंगे’, सैनी बोले ‘पानी लेकर रहेंगे’… Punjab Haryana Water Dispute
Chandigarh : पानी रे पानी, तूने कैसे दिन दिखाए… कहीं दो देश तो दो राज्य भिड़वाए. जी हां… सही समझ रहे हैं आप. अभी तक तो पानी के पीछे India-Pakistan के बीच ज़बरदस्त जंग के हालात बने हुए थे. लेकिन अब पानी के पीछे ही दो पड़ोसी राज्य एक दूसरे को आखें दिखा रहे हैं. Punjab Haryana Water Dispute केबीच पानी को लेकर मचे घमासान के बीच सोमवार को Punjab & Haryana High Court में Bhakra Beas Management Board की याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट में हरियाणा के एडवोकेट जनरल ने कहा कि – पंजाब सरकार ने हरियाणा का पानी रोक दिया है इससे प्रदेश के 200 से ज्यादा जल घर सूख चुके हैं. इसके जवाब में Punjab Sarkar ने कहा कि – हमने हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दे दिया है. अब हम और पानी नहीं दे सकते हैं. क्योंकि पंजाब के किसानों ने भी धान की फसल लगानी है. उसके लिए हमें भी पानी चाहिए. इस बहस के बाद High Court ने कल फिर मामले पर सुनवाई का समय दिया है.
Punjab Haryana Water Dispute ने पंजाब विधानसभा में काटा गदर
एक तरफ कोर्ट में जल विवाद पर बहस हुई तो वहीं इसे लेकर Punjab Vidhan Sabha में भी स्पेशल सेशन बुलाया गया. पांच घंटे चले सेशन के पंजाब के तमाम राजनीतिक दलों ने Haryana को पानी देने का विरोध किया. पंजाब के CM Bhagwant Mann ने हरियाणा को फटकार लगाते हुए कहा कि “अभी तो हम ये पानी दे रहे, आगे से इतना भी नहीं देंगे”. Haryana CM Nayab Singh Saini के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम भगवंत ने कहा कि पंजाब से Pakistan में पानी की 1 बूंद भी नहीं जाती… मान ने दावा किया कि उनके पास सारा डेटा है जिससे साफ होता है कि वहां पर 1 बूंद पानी नहीं दिया जा रहा.
जल विवाद में कूदे पूर्व सीएम Bhupinder Singh Hooda

हरियाणा-पंजाब के बीच मचे जल घमासान पर अब पहली बार हरियाणा के पूर्व सीएम Bhupinder Singh Hooda ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. हुड्डा ने कहा कि BBMB को हाईकोर्ट में याचिका लगाने की जरूरत नहीं थी… ये तो केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है. जल विवाद में केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. पंजाब सरकार का ये कदम पूरी तरह असंवैधानिक, अस्वीकार्य और अप्रजातांत्रिक है. भगवंत मान को हमारा पानी रोकने का कोई हक नहीं है. पंजाब सरकार सिर्फ चुनाव को देखते हुए ये अनैतिक काम कर रही है. Bhakra Dam पर पंजाब पुलिस के कब्जे को लेकर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि ये केंद्र सरकार की प्रॉपर्टी है, ना कि राज्य सरकार की. केंद्र सरकार को जल्द से जल्द डैम की सुरक्षा पर CISF जवानों को जिम्मेदारी लगानी चाहिए.
Punjab Haryana Water Dispute पर हरियाणा बुलाए विशेष सत्र- हुड्डा
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा हमारे समय में कभी 8,500 या 9,000 क्यूसिक से कम पानी नहीं मिला था… पंजाब की तरह हरियाणा को भी इस मामले विशेष सत्र बुलाना चाहिए. हालांकि हुड्डा ने ये भी बताया कि जल्द ही CM Saini ने पानी के मुद्दे पर विधानसभा सत्र बुलाने का आश्वासन दिया भी है. हुड्डा ने कहा कि पंजाब की तरह पानी के मामले में हम भी सरकार के साथ है. लेकिन सब कुछ केंद्र सरकार पर निर्भर करता है. इसी के साथ हुड्डा ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जान बूझ कर जातिगत जनगणना के मुद्दे को टाल रही थी. अब जब LoP Rahul Gandhi ने मुद्दा उठाया तो सरकार को मनाना ही पड़ा. कांग्रेस हमेशा से देश और राज्य के हितों को देखते हुए ऐसे मुद्दे उठाती रहेगी… अगर संविधान बचेगा तभी कांग्रेस, बीजेपी और ये देश बचेगा.
More Stories
Metro Train:फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच METRO TRAIN चलाने की तैयारी, जल्द मिलेगी खुशखबरी!
‘Mohammed Shami हम तुम्हें जान से मार देंगे’,ये सुनते ही मच गया बवाल !
Indian Idol 12 के विनर पवनदीप का भीषण सड़क एक्सीडेंट