Punjab Government ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए Transport Department की 56 सेवाओं को पूरी तरह ऑनलाइन (Faceless) कर दिया है। Chief Minister Bhagwant Mann और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal ने बुधवार को RTO ऑफिस में प्रतीकात्मक ताला लगाकर इस नई व्यवस्था की शुरुआत की।
सीएम भगवंत मान ने ताले की चाबी कूड़ेदान में फेंकते हुए कहा —अब पंजाब में रिश्वतखोरी खत्म! लोग अब बिना दलाल और बिना ऑफिस जाए घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।

अब 1076 पर कॉल कर बनवाएं लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और अन्य डॉक्यूमेंट्स
पंजाब सरकार की नई Faceless Transport Services के तहत नागरिक अब सिर्फ एक कॉल से सभी सेवाएं ले सकेंगे।
अब 1076 पर कॉल कर आप घर बैठे —
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
लर्निंग लाइसेंस
-
वाहन रजिस्ट्रेशन
-
परमिट
-
ट्रांसफर ऑफ ओनरशिप
-
फिटनेस सर्टिफिकेट
-
टैक्स और एनओसी से जुड़ी सेवाएं
जैसी 56 ट्रांसपोर्ट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
केजरीवाल बोले — “अब दलाली खत्म, घर बैठे बनेगा लाइसेंस”
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा —पंजाब में ट्रांसपोर्ट विभाग में जो दलाली और रिश्वतखोरी का जाल फैला हुआ था, अब खत्म हो जाएगा। अब कोई भी नागरिक 1076 पर कॉल करके घर बैठे अपना लाइसेंस बनवा सकेगा। यह पारदर्शी शासन की दिशा में बड़ा कदम है।

CM भगवंत मान बोले — “आज से रिश्वतखोरी बंद!”
सीएम भगवंत मान ने कहा —आज RTO ऑफिस को ताला लगा दिया गया है। यहां जो दलाली और भ्रष्टाचार चलता था, अब वो खत्म।
पंजाब में अब रिश्वतखोरी का ताला बंद हो गया है। हमने जो कहा था — Zero Tolerance Against Corruption — उसे अब जमीन पर उतार दिया है। उन्होंने कहा कि अब किसी को किसी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं, सभी सेवाएं घर बैठे कॉल या ऑनलाइन आवेदन से उपलब्ध होंगी।
