Punjab में 4 दिवसीय सरकारी छुट्टी… भगवंत मान सरकार का ऐलान, Diwali से विश्वकर्मा दिवस तक. 16, 22, 23 अक्टूबर को आरक्षित छुट्टियां
Chandigarh : दोस्तों Festive Season की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में हर किसी को आने वाले त्योहारों पर मिलने वाली छुट्टियों का इंतज़ार है… इसीलिए सबसे पहले बाज़ी मारते हुए पंजाब की Bhagwant Mann सरकार ने मोर्चा मारते हुए छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. इन छुट्टियों में 20 अक्टूबर को Diwali से लेकर 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस तक की छुट्टियां शामिल रहेंगी.
तीन दिन की आरक्षित छुट्टी

इसके अलावा 16 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिवस पर, 22 अक्टूबर को Govardhan Puja पर और 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गुरु गद्दी दिवस पर आरक्षित छुट्टी भी घोषित की गई हैं… आरक्षित छुट्टी वाले दिन सरकारी दफ्तर खुले रहते हैं और नियमित सरकारी काम होता है.
मुलाजिमों को दो आरक्षित छुट्टी

Punjab Government के नियम के मुताबिक सरकारी मुलाजिम साल में सिर्फ दो ही आरक्षित छुट्टियां ले सकते हैं… करीब 40 छुट्टियां आरक्षित होती हैं. For Example, करवा चौथ वाले दिन भी आरक्षित छुट्टी होती थी… दफ्तर खुले थे लेकिन ज्यादातर सरकारी महिला मुलाजिमों ने आरक्षित छुट्टी ली हुई थी.

https://shorturl.fm/03G60