 
                  पंजाब की मदद को आगे आए फिल्मी सितारे… अगर आप भी मदद करना चाहते हैं आगे आएं और हमारा साथ दें… और फिर से खुशहाल पंजाब बनाएं.
Chandigarh : Punjab में मॉनसूनी बारिश के बाढ़ का कहर जारी है… 23 जिलों में हाहाकार है, हजारों करोड़ की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, सैकड़ों गांव पानी में समा चुका हैं और जिंदगी जीने के लिए लोग जमीन तलाश कर रहे हैं. ऐसे में Chandigarh मौसम विभाग नें शनिवार को फिर से पूरे राज्य में भारी बारिश का Flash Alert जारी किया है. पंजाब के इतिहास में आई अब तक की सबसे भयंकर बाढ़ के बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए CM Bhagwant Mann ने केंद्र सरकार समेत तमाम बड़ी हस्तियों से मदद की अपील की थी.
मदद को आगे आए फिल्मी सितारे

Bollywood से लेकर Pollywood तक, तमाम बड़े सितारों ने मदद का हाथ हागे बढ़ाया है. कोई बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत, सामग्री अनाज भिजवा रहा है तो कोई खुद सैलाब में उतर कर लोगों के आंसु पोछ रहा है. इसी बीच Bollywood के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी Punjab की मदद करने आगे आए हैं. Akshay Kumar ने पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से निपटने और गरीब और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है.
खबरीलाल की मदद की अपील

साल 1988 में आई बाढ़ के बाद Punjab में आज जो हालात बने हैं उसे देखते हुए आज हर शख्स खुशहाल पंजाब के लिए दुआएं मांग रहा है… मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है. ऐसे में Khabrilal.Digital Channel भी अपने सभी पाठकों से ये अपील करता है कि आप भी आगे आएं और अपने सामर्थ्य के हिसाब से Punjab के लिए मदद पहुंचाएं. स्थानीय गुरुद्वारों की मदद से हम लगातार Punjab के लिए राहत सामग्री और अनाज पहुंचा रहे हैं. लिहाज़ा आपसे जो बन पाए वो मदद करें, और नीचे दी गई फोटो में QR Code Scan करके सहायता राशि भेजें. धन्यवाद.


 
         
         
        