 
                  पंजाब में बाढ़ का संकट गहराया… CM मान ने बुलाई Emergency Meeting. सभी विधायक, मंत्री देंगे एक महीने के सैलेरी. हरियाणा CM ने दिया मदद का आश्वासन
Chandigarh : Punjab के 7 जिलों में भारी बारिश और नदियों के उफान से उत्पन्न बाढ़ संकट के बीच CM Bhagwant Mann ने चंडीगढ़ में मंत्रियों और अधिकारियों की Emergency Meeting बुलाई है… 29 अगस्त को होने वाली इस बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का फीडबैक लिया जाएगा और राहत व बचाव की रणनीति तैयार की जाएगी. CM ने पहले ही मंत्रियों की हाई-लेवल कमेटी बनाई थी, जिसने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस बीच हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने पंजाब को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए पत्र लिखा है.
सीएम का बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा

CM Bhagwant Mann ने 27 और 28 अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया… पहले दिन उन्होंने गुरदासपुर और पठानकोट का दौरा किया जहां उन्होंने अपना सरकारी हेलीकॉप्टर राहत कार्यों के लिए उपलब्ध कराया. इसके बाद ब्यास और अजनाला क्षेत्रों में हालात का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राशन, दूध, पानी जैसी जरूरी चीजें पहुंचाने के निर्देश दिए. विपक्ष ने उनके तमिलनाडु दौरे पर सवाल उठाए थे जिसे Bhagwant Mann ने खारिज करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता पंजाब के लोग हैं.
7 जिलों में हालात गंभीर

Punjab के 7 जिले — पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, कपूरथला, फाजिल्का और फिरोजपुर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं… सतलुज और ब्यास नदियों के उफान से फाजिल्का में 20 से अधिक गांव जलमग्न हो गए और एक BSF पोस्ट भी डूब गई. घरों में 5-7 फुट पानी भरा है, पशुओं का चारा खत्म हो चुका है और लोग राहत कैंपों या छतों पर शरण लिए हुए हैं. गुरदासपुर के मकोरा पट्टन में 7 गांव कट गए हैं. नुकसान का सटीक आकलन पानी उतरने के बाद ही हो सकेगा. सरकार का फोकस फिलहाल लोगों को सुरक्षित निकालने और बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने पर है. NDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन संयुक्त रूप से बचाव कार्य में जुटे हैं.
विधायकों ने दी सैलरी और योगदान

Punjab सरकार के 117 विधायक, मंत्री और सांसद अपने क्षेत्रों में राहत कार्यों में सक्रिय हैं… 28 अगस्त की रात को सरकार ने फैसला लिया कि सभी विधायक और मंत्री एक महीने की सैलरी बाढ़ राहत के लिए दान करेंगे. समाजसेवी संस्थाएं भी राशन, दवाइयां और अन्य सामग्री वितरित कर रही हैं. सरकार ने डिप्टी कमिश्नरों को 33.50 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी की है… CM Mann ने कहा कि विशेष गिरदावरी के बाद हर प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा दिया जाएगा.
हरियाणा की मदद की पेशकश

हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने पंजाब के CM Bhagwant Mann को पत्र लिखकर हरसंभव सहायता का वादा किया है… उन्होंने कहा कि पंजाब को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो, हरियाणा तैयार है. हालांकि 2023 की बाढ़ के दौरान पंजाब ने आरोप लगाया था कि गर्मियों में हरियाणा और राजस्थान पानी मांगने आते हैं, लेकिन बरसात में Punjab अकेला रह जाता है. इस बार हरियाणा की पेशकश से दोनों राज्यों के बीच सहयोग की उम्मीद बढ़ी है.

 
         
         
        