Jailed gangster Jaggu Bhagwanpuria’s mother and cousin shot dead in Batala/in Right side photo- Jaggu
Punjab Double Murder: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और रिश्तेदार को गोलियों से भून डाला. सहम गया बटाला. अब लॉरेन्स गैंग लेगा खतरनाक बदला?
बटाला, पंजाब: 26 जून 2025 की देर रात गुरदासपुर के बटाला का कादियां रोड गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दिल दहला देने वाली वारदात में बाइक सवार दो हमलावरों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में लॉरेन्स गैंग से जुड़े रहे कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उसके रिश्तेदार करनवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पास से कुल 10 गोलियां मारी गईं। करनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई…जबकि हरजीत कौर को गंभीर हालत में अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
सीसीटीवी में कैद गोलियां बरसाने वाले
बटाला पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली है, जिसमें दो बाइक सवार हमलावर स्कॉर्पियो गाड़ी के पास रुककर गोलियां चलाते दिख रहे हैं। डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि करनवीर सिंह के पिता, जो पंजाब पुलिस में ASI हैं, ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।

बंबीहा गैंग बोला- हमने मारा…छोड़ेंगे नहीं!
पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेन्स बिश्नोई विरोधी बंबीहा गैंग के हरियाणा के गैंगस्टर डोनी बल, बिल्ला मांगा, प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली है। उन्होंने दावा किया कि करनवीर सिंह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी सहयोगी था और उनके अवैध कारोबार को संभालता था।
पोस्ट में कहा गया – “हमने अपने भाई गोरे बरियार की हत्या का बदला लिया है। करनवीर को पता था कि गोरे का हमसे कोई विवाद नहीं था, फिर भी हमने उसे सजा दी। जो हमारे खिलाफ बोलेगा, उसे भी इसका अंजाम भुगतना होगा।”
कौन है जग्गू भगवानपुरिया…क्यों इतना कुख्यात?
जग्गू भगवानपुरिया पंजाब और हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर और ड्रग डीलर माना जाता है. जग्गू भगवानपुरिया का असली नाम जगदीप सिंह है. इसी साल मार्च के महीने में जग्गू भगवानपुरिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बठिंडा सेंट्रल जेल से अरेस्ट किया था. जग्गू के अपराधों की लिस्ट और खतरनाक गैंग को देखते हुए उसे असम की सिलचर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गयाा था. जग्गू भगवानपुरिया ने साल 2012 में खुलकर जुर्म की दुनिया में कदम रखा था. उसके खिलाफ अभी तक 128 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें हत्या, वसूली, हथियारों की तस्करी और NDPS एक्ट के तहत 12 केस शामिल हैं. जग्गू भगवानपुरिया पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोपी है. पंजाब में जग्गू का एक बड़ा क्रिमिनल नेटवर्क है… जो हेरोइन, अफीम, नशीली दवाओं और अवैध हथियारों की तस्करी का काला कारोबार चलाता है.

गैंगवार को लेकर पुलिस की जांच-पड़ताल
बटाला पुलिस के अनुसार, गुरुवार (26 जून) रात दो बाइक सवार हमलावरों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर करनवीर सिंह की मौत हो चुकी थी, जबकि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल थीं। उन्हें तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए अमृतसर रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि करनवीर सिंह के शरीर में कई गोलियां लगी थीं, जिसके कारण उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। हरजीत कौर की हालत भी गंभीर थी, और उन्हें तुरंत अमृतसर भेजा गया था।
डीएसपी परमवीर सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बंबीहा गैंग के दावों की भी जांच शुरू की है और गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के आपराधिक नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।
पंजाब में कब खत्म हो पाएगा गैंगवार?
बटाला का ये नया हत्याकांड पंजाब में बढ़ती गैंगवार और अपराधों का एक और बड़ा सबूत है। बंबीहा गैंग और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है। जग्गू का गैंग लॉरेन्स बिश्नोई को फॉलो करता है. जबकि बंबीहा गैंग लॉरेन्स और उस गैंग से जुड़े किसी भी गैंग का कट्टर दुश्मन है. हालांकि जग्गू और बंबीहा गैंग के बीच दुश्मनी का पूरा खुलासा होना अभी बाकी है. लेकिन इस हत्याकांड ने पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। इस बीच पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।
