
Punjab and Haryana High Court receives bomb threat
Punjab Crime News: पंजाब-हरियाणा High Court में 2 घंटे हड़कंप.. नहीं मिला Bomb.. लेकिन High Alert!
Punjab Crime News: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में उस वक्त सनसनी फैल गई.. जब किसी ने हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भेज दी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अलर्ट मिलते ही सभी वकीलों से सतर्क रहने की अपील की। Bomb की धमकी की वजह से गुरुवार (22 मई 2025) दोपहर 2 बजे तक अदालती कार्यवाही स्थगित रही। सभी वकीलों और कर्मचारियों को हाईकोर्ट खाली करने के लिए कहा गया। आम लोगों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई।

Punjab Crime News: बम की धमकी झूठी निकली है…लेकिन High Court Bar Association (HCBA) ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है। बार एसोसिएशन ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि Punjab and Haryana High Court को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अलर्ट के बाद कोर्ट के सभी कर्मचारियों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फौरन एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। बार के सभी सदस्यों से सतर्क रहने और अदालत परिसर में पाई जाने वाली किसी भी संदिग्ध या लावारिस वस्तु की सूचना फौरन HCBA कार्यालय को देने की भी अपील की गई है।