IPS पूरन कुमार के परिवार से मिले भगवंत मान… बोले- ‘गरीबों को ऊंची कुर्सी पर नहीं देख पा रहे, सिस्टम पर तमाचा. गवर्नर से बात करूंगा’
Chandigarh : शनिवार, 11 अक्टूबर को Punjab CM Bhagwant Mann सुसाइड कर चुके सीनियर IPS Y Puran Kumar के घर पहुंचे और उनक परिवार से मुलाकात की. मान ने पूरन की पत्नी IAS अमनीत पी कुमार से मिलकर अधिकारी के सुसाइड पर दुख व्यक्त किया. Amneet P Kumar पंजाब के बठिंडा से विधायक अमित रतन की बहन हैं. Aam Aadmi Party से संबंधित विधायक की बहन होने और Kumar को सीनियर अधिकारियों की तरफ से प्रताड़ित करने की वजह से Punjab CM उनसे मिलने के लिए पहुंचे.
क्या ये कोई षडयंत्र है?- मान

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए Punjab CM ने कहा कि “परिवार सदमे में हैं… गरीब परिवारों ने अपने बच्चों को बड़ी मेहनत से पढ़ाया लिखाया, UPSC पास करवाई. उनकी पत्नी IAS अमनीत पी कुमार Punjab की बेटी हैं और हरियाणा में IAS के तौर पर सेवाएं दे रही हैं. देश की ये विडंबना है कि ऐसे परिवार को भी इंसाफ के लिए गुहार लगानी पड़ रही है. वह Law Maker थे और लोगों को इंसाफ देते थे. क्या ये कोई षडयंत्र है कि गरीबों को ऊंची कुर्सी पर बैठे नहीं देखा जा रहा?”
अधिकारी का सुसाइड, सिस्टम के मुंह पर तमाचा

CM Bhagwant Mann ने कहा कि “भारत एक गुलदस्ता है… गुलदस्ते में एक ही रंग के नहीं बल्कि हर किस्म के फूल ही अच्छे लगेंगे. गरीब घर का बच्चा पढ़कर आगे बढ़ जाए तो उसे अपमानित किया जाता है. उसे खुदकुशी करनी पड़ती है. ये हमारे समाज के मुंह पर तमाचा है, सिस्टम में नहीं आने दिया जा रहा है”.
“बाबा अंबेडकर ने तभी संविधान लिखा…”
CM Bhagwant Mann ने आगे कहा, “हम गरीब घरों से आए हैं… सीजनल नेता मुझे और Arvind Kejriwal को गालियां दे रहे हैं. जो आगे आ गया उसे परेशान करना है बस… बाबा अंबेडकर को भी क्लास में नहीं बैठने देते थे, वह भी कक्षा में पीछे बैठते थे. बाबा साहिब को यातनाएं झेलनी पड़ीं थीं तभी जाकर संविधान लिखा गया. UP के नेता CJI के बारे में शर्मनाक बातें कर रहे हैं, उनका अपमान कर रहे हैं… ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. ये देश की न्यायपालिका और दलित समाज पर हमला है”.
“परिवार की मांग न मानना गलत”

Punjab CM Mann ने कहा कि “अमनीत पी कुमार ने बताया कि उन्होने पहले दिन ही FIR दर्ज करने को कहा और अगले दिन पोस्टमॉर्टम की मांग की… मगर अब किसी का नाम आरोपियों में नहीं लिखा गया है तो उनके मन में भी शक है कि बाद में न्याय मिले ना मिले?”
मैं तो बिठाकर बात करता हूं- मान

Punjab CM ने हरियाणा की सैनी सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा, “पंजाब में आम आदमी की सरकार है… हमारे अधिकारियों में कुछ भी होता है तो मैं बिठाकर उन्हे समझाता हूं और बात खत्म करवाता हूं. इसी तरह जब Puran Kumar ने शिकायत की तो सरकार को अधिकारियों से काउंसलिंग करनी चाहिए थी”. इसके आगे Bhagwant Mann ने कहा कि वह पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मिलकर आए हैं और मांग की है कि वह Chandigarh के प्रशासक हैं और उन्हें इस मामले पर कार्रवाई करवानी चाहिए.
हरियाणा-पंजाब में बढ़ेगी तनातनी?
Punjab CM Bhagwant Mann के बयान और आरोपों ने Haryana की राजनीति में भी हलचल मचा दी है… अब Punjab CM के इन आरोपों पर हरियाणा की Nayab Saini सरकार किस तरह से पलटवार करती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
