 
                                                      
                                                Blast in Amritsar village near Pakistan border..Probe on
Punjab Bomb Blast: अमृतसर में बड़ी साजिश का खुलासा.. अपनी ही मौत मरा बब्बर खालसा का ‘आतंकी’
Punjab Bomb Blast: पंजाब के अमृतसर से मंगलवार (27 मई 2025) बड़ी खबर आई। अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास पर स्थित रिहायशी कॉलोनी में अचानक बम फटा। एक शख्स के हाथ और पैर के चिथड़े उड़ गए। बम धमाके से उस शख्स का पूरा शरीर छलनी हो गया। बुरी तरह घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया .. लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों का बम!
Punjab Bomb Blast: हैरानी की बात ये है कि सुबह जिस वक्त Bomb Blast हुआ और लोगों ने इस बारे में बताया कि यहां बम फटा है… लेकिन तब पास की चौकी पुलिस ने इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की। लेकिन शुरुआती जांच के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने बम धमाके की पुष्टि की। इसके बाद अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने एक बड़ी बात कही। एसएसपी मनिंदर सिंह के मुताबिक ये बम धमाका ही था.. एसएसपी ने इस बम धमाके के पीछे आतंकी हमले की भी आशंका जताई है। एसएसपी मनिंदर सिंह के मुताबिक पाकिस्तान सीमा से लगे पंजाब समेत कई राज्यों का माहौल खराब करने की साजिश कर रहा है.. ये बम धमाका उसी का हिस्सा हो सकता है।

धमाके में जिसके चिथड़े उड़े..वो कौन?
Punjab Bomb Blast: अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास पर स्थित Decent Avenue नाम की रिहायशी कॉलोनी में बम धमाके में जिस शख्स की मौत हुई है.. पुलिस के मुताबिक वो हथियारों की खेप उठाने आया था। जिस वक्त वो हथियारों की खेप उठा रहा था उसी दौरान एक बम फट गया…जिसमें उसके खुद के ही चिथड़े उड़ गए। बम धमाके से मौके पर झाड़ियों में आग भी लगी थी। Amritsar Rural के SSP Maninder Singh के मुताबिक पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं.. जिनमें हथियारों की कनसाइनमेंट अज्ञात जगह पर छिपाकर रख दी जाती थी.. कोडवर्ड मिलने के बाद आतंकी बाद में उसे उठाने जाते थे। शक है कि बम धमाके में मारा गया शख्स भी यहां वैसी ही कनसाइनमेंट उठाने आया और अचानक बम फट गया।

जारी है जांच.. खुलेंगे पाकिस्तानी राज..
Punjab Bomb Blast: बॉर्डर रेंज के DIG सतिंदर सिंह ने कहा है कि मारे गए शख्स की पहचान कराई जा रही है। उसकी जेब से कुछ अहम सबूत मिले हैं जिससे पता चला है कि वो किसी आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि मारा गया शख्स का किस संगठन से लिंक है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक मारा गया शख्स पाकिस्तान समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हो सकता है। Amritsar के इस संदिग्ध धमाके की फिलहाल फॉरेंसिक टीमों की मदद से हर एंगिल से जांच की जा रही है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे CCTV की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।
………………………………………………………………………..
ये खबर भी जरूर पढ़ें- मिल गया ज्योति का पाकिस्तानी जासूस होने का सबूत!.. नीचे फोटो पर click करें

 
         
         
        