Demo Picture...
पंजाब के बल्टाना में 27 सितंबर को फ्री आई कैंप… जन ज्योति चेरिटेबल आई सेंटर की सार्थक पहल. आंखों की निःशुल्क जांच. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक

Zirakpur : जीरकपुर के बल्टाना स्थित जन औषधि केंद्र और जन ज्योति चेरिटेबल आई सेंटर की ओर से 27 सितंबर, शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक Free Eye Screening Camp का आयोजन किया जा रहा है… यह कैंप स्थानीय निवासियों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए खुला है जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल आंखों की सम्पूर्ण जांच करेगा. अगर आप अपनी या अपने परिवार की आंखों का चेकअप करवाना चाहते हैं, तो तुरंत Free Eye Checkup के लिए आएं और नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएं… 7889606723, 9417283093.
कैंप का विस्तृत जानकारी

- तारीख – 27 सितंबर 2025, (शनिवार)
- समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
- सेवाएं – विजन टेस्ट, चश्मा सलाह और आवश्यक दवाएं.
- पता – गिल कॉलोनी, पीर बाबा रोड, बल्टाना, जीरकपुर, पंजाब.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए कॉल करें

कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन या अधिक जानकारी के लिए कॉल करें – 7889606723, 9417283093. यह कैंप आंखों की स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है. बल्टाना स्थित जन औषधि केंद्र और जन ज्योति चेरिटेबल आई सेंटर पंजाब और हरियाणा में कई सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं और यह कैंप स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास है.
