Winter Session में हंगामे के बीच दिखा दुर्लभ नज़ारा… सुर्खियों में नितिन गडकरी और प्रियंका गांधी. कांग्रेस MP के सवाल पर गडकरी के जवाब से संसद में लगे ठहाके
New Delhi : संसद में Priyanka Gandhi और Nitin Gadkari की मुलाकात चर्चा में है. इस दौरान गडकरी ने कहा कि कांग्रेस MP को ‘अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं’ और प्रियंका को चावल की डिश खिलाई. Wayanad की सड़क पर जब पेंच फंसा, तो प्रियंका ने हंसते हुए कहा- ‘केरल में हमारी सरकार आने पर हम खुद करा लेंगे’.
तल्खी के बीच खट्टी मीठी नोंकझोंक
देश की संसद के गलियारों में सियासी तल्खी के बीच कल एक अलग ही नजारा देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari और Congress MP Priyanka Gandhi के बीच गजब की खट्टी मीठी नोंकझोंक देखने को मिली. मुद्दा भले ही वायनाड की सड़कों का था लेकिन गडकरी के ऑफिस में माहौल हंसी-ठिठोली और मेहमान नवाज़ी का बन गया. Gadkari ने न सिर्फ Priyanka Gandhi की बातें सुनीं बल्कि उन्हें चावल से बनी एक खास Dish भी खिलाई.
जब Gadkari ने जीता सबका दिल
Gadkari और प्रियंका की मुलाकात की गपशप Loksabha के अंदर ही शुरू हो गई थी… प्रश्नकाल के दौरान Priyanka Gandhi ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि “वो जून से गडकरी जी से मिलने का समय मांग रही हैं”. इस पर गडकरी ने मुल्कुराते हुए कहा, “आपको अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं, मेरे दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले हैं. आप प्रश्नकाल के बाद कभी भी आ जाइए”. गडकरी के इस शालीन जवाब ने सदन का माहौल खुशनुमा कर दिया.
प्रियंका का दिखा गजब Confidence
Gadkari से मीटिंग के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब पूरा कमरा हंसी से गूंज उठा… दरअसल Priyanka ने वायनाड की सड़कों का मुद्दा उठाया था. इस पर Nitin Gadkari ने तकनीकी पेंच बताते हुए कहा कि ये NHAI के नहीं बल्कि राज्य सरकार के कार्यक्षेत्र में आता है. गडकरी के इस जवाब पर प्रियंका गांधी ने हंसते हुए तपाक से जवाब दिया, “कोई बात नहीं, जब केरल में हमारी सरकार आएगी तो हम इसे करवा लेंगे”. प्रियंका की इस हाजिर जवाबी और कॉन्फिडेंस को देखते हुए गडकरी भी मुस्कुराए बिना न रह सके.
प्रियंका को Special Dish ऑफर की
Nitin Gadkari के चेंबर में हुई ये मुलाकात काफी सकारात्मक रही… वायनाड सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के मुद्दे केंद्रीय मंत्री के सामने रखे. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने भी भरोसा दिया कि उनके मंत्रालय से जो भी संभव होगा वो जरूर किया जाएगा. इस पूरी मुलाकात के दौरान Gadkari ने अपनी पारंपरिक मेहमान नवाज़ी दिखाते हुए प्रियंका गांधी को चावल से बनी एक Special Dish Offer की. ये खास मुलाकात बताती है कि राजनीति में विचारधारा भले ही अलग हो सकती है… लेकिन व्यक्तिगत सम्मान और संवाद की गुंजाइश हमेशा बनी रहनी चाहिए.