 
                                                      
                                                Private School Mafia का खुला खेल
Private School Mafia: Basic Shiksha Adhikari की चुप्पी में पल रहा गोरखधंधा!
Hindi News:Private School Mafia:संभल में DM ने पिछले महीने 33 स्कूलों पर एक-एक लाख का जुर्माना ठोक दिया — मगर साहब! Basic Shiksha Adhikari का मुंह आज भी सिल गया। स्कूल फिर भी बच्चों को महंगी किताबें थमा रहे हैं, Uniform की दुकान स्कूल के गेट पर खुली है। सवाल ये है — DM दिन-रात दौड़ेंगे, जुर्माना लगाएंगे, जांच कराएंगे… तो फिर Basic Shiksha Adhikari की तनख्वाह किस बात की?
Private School Mafia: फीस बढ़ाने का खेल, Basic Shiksha Adhikari के आशीर्वाद से!

कायदे से कानून कहता है — कोई भी Private School अपनी मर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकता। हर बढ़ोतरी के लिए 3 साल का डेटा देना होता है, CA से ऑडिट करवाना होता है, District Fee Regulatory Committee की मुहर लगानी होती है। मगर संभल में Private School Mafia को Basic Shiksha Adhikari ने छूट दे रखी है — मनमानी फीस, बेतुकी किताबें, चिट्टी में NCERT और क्लास में Private Publisher! Parents लाइन में लगकर रो रहे हैं, मगर Basic Shiksha Adhikari साहिबा कहां हैं? शायद किसी AC कमरे में Schools के कमीशन से फाइलें दबा रही होंगी!
Private School Mafia: किताबें बेचो, Uniform बेचो, Basic Shiksha Adhikari देखेगा क्या?

सरकार का नियम साफ है — स्कूल किताबें और ड्रेस नहीं बेच सकते, ना मजबूरी डाल सकते हैं। मगर संभल के Schools तो खुलेआम बच्चों को ‘पैक’ थमा देते हैं — किताबें भी हमारी, Uniform भी हमारी, Stationery भी हमारी। सवाल पूछो तो कहते हैं — Basic Shiksha Adhikari साहब को हिस्सा पता है! DM को Parents ने शिकायत दी — DM ने जुर्माना ठोंका — मगर Basic Shiksha Adhikari साहब फिर भी अपनी कुर्सी से नहीं उठे!
Private School Mafia: जुर्माना लगा DM ने, Basic Shiksha Adhikari ने क्यों नहीं दी कुर्सी?

DM Rajendra Pensia ने पहले 33 Schools पर एक-एक लाख का जुर्माना ठोंका। अब दूसरा फेज है — पांच-पांच लाख की पेनाल्टी और तीसरा फेज — मान्यता रद्द। लेकिन जब तक Basic Shiksha Adhikari अपनी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं, तब तक Private School Mafia को कौन रोकेगा? संभल के Parents कह रहे हैं — DM अकेले कब तक Schools की दलाली रोकेंगे? Basic Shiksha Adhikari जवाब दे — वो किस बात की सैलरी खा रही हैं?
Private School Mafia: Parents जागो, Basic Shiksha Adhikari को जगाओ!

Parents को अब जागना होगा — किताबों पर सवाल उठाओ, Uniform कहीं से भी खरीदो, School की फीस स्लिप चेक करो। Basic Shiksha Adhikari को घेरो, RTI डालो, DM से मांगो — जुर्माना ही नहीं, जिम्मेदारों पर Suspension भी! वरना Private School Mafia अगले साल फिर नया धंधा खोल लेगा, Basic Shiksha Adhikari फिर आंख मूंद लेंगी — और Parents की जेब फिर कटेगी।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी

 
         
         
         
        