Operation Sindoor पर Prithviraj Chavan के विवादित बोल से छिड़ा संग्राम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor)को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan)के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत को सैन्य स्तर पर नुकसान उठाना पड़ा था।
Prithviraj Chavan: Operation Sindoor के पहले दिन भारत को नहीं मिली सफलता
पृथ्वीराज चव्हाण के अनुसार, ऑपरेशन के पहले दिन करीब आधे घंटे तक चली हवाई लड़ाई में भारत को सफलता नहीं मिली। उनका कहना है कि इस दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों को निशाना बनाया गया और स्थिति इतनी संवेदनशील थी कि वायुसेना को पूरी तरह जमीन पर रोकना पड़ा। चव्हाण ने ये भी कहा कि अगर ग्वालियर, बठिंडा या सिरसा जैसे एयरबेस से विमान उड़ान भरते, तो उनके गिराए जाने की आशंका काफी अधिक थी।

उन्होंने आगे दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान थल सेना की कोई बड़ी मूवमेंट नहीं हुई। उनके मुताबिक, पूरी सैन्य कार्रवाई हवाई और मिसाइल हमलों तक सीमित रही और जमीनी स्तर पर सेना एक किलोमीटर भी आगे नहीं बढ़ी। चव्हाण ने भविष्य के युद्धों की प्रकृति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आने वाले समय में युद्ध तकनीक आधारित होंगे, ऐसे में इतने बड़े सैन्य बल की आवश्यकता पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
Operation Sindoor, Prithviraj Chavan और BJP का पलटवार
पृथ्वीराज चव्हाण के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी महाराष्ट्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चव्हाण का वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस को भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है। पार्टी ने कहा कि जहां भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को हुए नुकसान की आधिकारिक जानकारी दी है, वहीं कांग्रेस के नेता सेना की क्षमता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं का रुख भारतीय सेना के मनोबल को कमजोर करने वाला है और उन्हें पाकिस्तान के सैन्य दावों पर अधिक विश्वास है। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस और तेज हो गई है।
IPL Auction 2026: CSK का बड़ा दांव, कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर बरसे करोड़ों
