पंजाब में दो बड़े फैसलों की तैयारी - 10-11 जुलाई को विशेष सत्र - 7 को अहम कैबिनेट बैठक
Punjab : CM Bhagwant Mann के आवास पर बड़ी बैठक – बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून की तैयारी
खबरीलाल.डिजिटल रिपोर्टर – चंडीगढ़ ब्यूरो
Punjab सरकार बेअदबी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके लिए एक सख्त कानून लाने की योजना है – जिसके प्रस्ताव पर आज (7 जुलाई 2025) को होने वाली कैबिनेट बैठक में विस्तृत चर्चा होगी। यह बैठक शाम 6 बजे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर होगी – पहले यह सुबह 10:30 बजे निर्धारित थी – लेकिन बैठक के समय में बदलाव कर दिया गया। इसके पीछे वजह मुख्यमंत्री और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के मोहाली में दिन के कार्यक्रम बताए जा रहे हैं।
Punjab – 10 जुलाई को आ रहा बेअदबी पर बिल
10 जुलाई को पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में बेअदबी की घटनाओं पर सख्त कानून लाने की दिशा में बिल को पेश करने की तैयारी है। कैबिनेट बैठक में बिल के प्रावधानों पर गहन विचार-विमर्श के साथ-साथ विधानसभा सत्र के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा – तरनतारन में विधायक के निधन के बाद खाली हुई सीट और वहां होने वाले उपचुनाव को लेकर भी सरकार की योजनाओं पर चर्चा होगी।
Punjab – 2027 के रण की अभी से तैयारी
आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए अभी से रणनीति बना रही है – भले ही AAP सरकार के पास 95 से अधिक विधायकों का समर्थन हो। बता दें कि विपक्षी दल अकाली दल के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार पर हमलावर हैं – विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी है – जिसके जवाब में सरकार भी अपनी रणनीति को मजबूत करने में जुटी है।
