 
                  यूपी के प्रयागराज में मां गंगा-यमुना के उफान ने मचाया भयंकर कोहराम. नदी में नहाने गए 5 युवक डूबे… NDRF और SDRF ने 2 को बचाया 3 की डूबने से मौत
संवाददाता – नन्हे सिंह, प्रयागराज
Prayagraj : संगम नगरी प्रयागराज में मां गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है… लेकिन फिर भी मंगलवार को थरवई थाना क्षेत्र के मनसेता गांव के पास भीम कुंडा मंदिर घाट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. खबर मिली है कि Ganga में नहाने गए पांच युवकों में से तीन की डूबने से मौत हो गई जबकि दो को NDRF और SDRF की तत्परता से बचा लिया गया.
कहां और कैसे हुआ हादसा?

सामने आई जानकारी के अनुसार मनसेता गांव के पांच युवक – शंशाक सिंह (16), लकी पाल (15), उत्कर्ष पाल (15), शिवम पाल (14) और अमन पाल (8), मंगलवार दोपहर गंगा में स्नान करने गए थे. स्नान के दौरान एक युवक गहरे पानी में फंस गया और डूबने लगा. उसे बचाने के प्रयास में अन्य चार युवक भी गहरे पानी में चले गए. स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें शिवम पाल और अमन पाल को सुरक्षित निकाल लिया गया. हालांकि शंशाक सिंह, लकी पाल और उत्कर्ष पाल तेज धारा में बह गए और उनकी मृत्यु हो गई.
बचाव कार्य और प्रशासन की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही थरवई पुलिस, NDRF और फ्लड कंपनी PAC की टीमें मौके पर पहुंचीं. गंगानगर जोन के DCP कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे सूचना मिलने के बाद तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. NDRF और SDRF की टीमें देर शाम तक शवों की तलाश में जुटी रहीं और तीनों मृतकों के शव बरामद कर लिए गए. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिलाधिकारी का प्रयास

जिलाधिकारी मनीष वर्मा दिन रात बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं… प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बढ़े हुए जलस्तर के कारण गंगा और यमुना में स्नान करने से बचें और बिना सुरक्षा के गहरे पानी में न उतरें.
परिजनों में शोक की लहर
हादसे के बाद मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है… मनसेता गांव में शोक की लहर है और स्थानीय लोग प्रशासन से बाढ़ के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.

 
         
         
        