 
                  Prayagraj News: प्रयागराज में सुनार की चाकू से हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Prayagraj News Update
Prayagraj News: संगमनगरी प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में रविवार को हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया. पैसों के विवाद में एक 24 वर्षीय सुनार की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अमन सोनी, निवासी रमना मानी उमरपुर, के रूप में हुई है.
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर अमन सोनी को उसके परिचित शुभम पटेल ने फोन करके कलुआपुर मजरा हरखपुर गांव के पास छोटी नहर के किनारे बुलाया था. शुभम के साथ उसके दो अन्य साथी भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि पहले से चली आ रही पैसों की लेन-देन की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर अमन पर चाकू से हमला कर दिया. हमलावरों ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
ग्रामीणों ने जब नहर के पास खून से लथपथ शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मऊआइमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसीपी पंकज लवानिया ने मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल टीम गठित की और दबिश देकर मुख्य आरोपी शुभम पटेल और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, तीसरा आरोपी प्रेम धीरेन्द्र कुमार मौके से फरार होने में सफल रहा. उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

क्षेत्र में सनसनी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार ने आरोप लगाया कि अमन की हत्या पहले से रची गई साजिश का हिस्सा थी. परिवार और स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस की सख्ती
एसीपी पंकज लवानिया ने बताया कि हत्या के पीछे पैसों का विवाद ही मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर वारदात की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा.
प्रयागराज में हुई ये सनसनीखेज वारदात एक बार फिर से इस बात को उजागर करती है कि आपसी विवाद किस तरह खतरनाक मोड़ ले सकता है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. फिलहाल इलाके में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है और लोग इस घटना से सहमे हुए हैं.

 
         
         
         
        