Population Control Law पर बुलंदशहर में बिगुल
Population Control Law पर बुलंदशहर में बिगुल
बुलंदशहर में विश्व जनसंख्या दिवस पर एक तस्वीर बदली नहीं — सड़क वही, भीड़ वही — फर्क बस इतना कि इस बार भीड़ ने नारे बदल दिए। नारा था — ‘Population Control Law लाओ, वरना भूखमरी पाओ!’
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने Population Control Law की मांग पर कलेक्ट्रेट गेट पर डेरा डाल दिया। कोई खाली पेट लाया, कोई खाली जेब — सबके दिल में एक ही भूख — अब बस, बहुत हुआ!
जनसंख्या नियंत्रण कानून मांग पर बुलंदशहर से PM तक संदेश
जिला अध्यक्ष हेमन्त सिंह की अगुवाई में ‘संकल्प जुलूस’ निकला। ‘हम दो हमारे दो, बाकी के लिए कानून हो’ — के नारे गूंजे। हेमंत सिंह का दर्द झलक ही गया — बोले, “देश की सबसे बड़ी समस्या है ये बढ़ती जनसंख्या। जब रसोई में दाल नहीं, हाथ में रोजगार नहीं — तो गलियों में भीड़ क्यों?”
आंदोलनकारियों का दावा — हिंदू समाज घट रहा है, कट्टर सोच वाले बढ़ रहे हैं — फिर कौन बोलेगा, कब बोलेगा?
Population Control Law न आया तो Home Made Crisis तय
हेमंत सिंह ने इशारा साफ कर दिया — ‘देश को भुखमरी मुक्त, बेरोजगारी मुक्त और गृहयुद्ध मुक्त रखना है तो Population Control Law अनिवार्य है।’
कहते हैं, पिछले 10 साल से ये टोली सरकारों के कान खा रही है — लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात! इस बार विश्व जनसंख्या दिवस पर चेतावनी दी गई — अगर अब भी अनसुना किया गया तो आंदोलन सड़क से संसद तक पहुंचेगा।
Bulandshahr Protest में 8 सूत्रीय ज्ञापन
Population Control Law की मांग पर 8 सूत्रीय ज्ञापन SDM राकेश कुमार मौर्य को सौंपा गया। ज्ञापन सीधे प्रधानमंत्री को — ताकि कोई कह न दे कि बुलंदशहर वाले चुप थे।
जुलूस निकला, पोस्टर लहराए, नारे गूंजे — ‘जनसंख्या बम अब नहीं फूटेगा, कानून से ही रूटेगा।’
कलेक्ट्रेट से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह एक ही सवाल — Population Control Law कब आएगा?
क्यों जरूरी है Population Control Law?
भारत पहले गरीबी में नंबर वन, अब आबादी में भी अव्वल! बेरोजगारों की भीड़, भूखों की लाइन, अपराध का ग्राफ — सबका सीधा कनेक्शन जनसंख्या से।
लेकिन वोट बैंक का गणित और नेताओं की चुप्पी — यही सब अंधाधुंध जनसंख्या की खाद-पानी बने हुए हैं।
हेमंत सिंह जैसे लोग कहते हैं — ‘अब नहीं बोले तो कब बोलेंगे? जब रोटी पर भी टैक्स लगेगा?’
Population Control Law पर जनता की उम्मीद
अब बुलंदशहर से उठी ये आवाज़ पूरे यूपी और देश के कोने-कोने में फैल रही है। हेमंत सिंह और उनके साथियों को उम्मीद है कि इस बार सिर्फ ज्ञापन ही नहीं, सरकार के कानों में भी कुछ पड़ेगा। जनता थाली बजा चुकी, ताली बजा चुकी, अब कानून की ठनक सुनना चाहती है।
आखिर कब तक भारत Population Control Law के बिना खुद को ही खाता रहेगा? अब या तो कानून बनेगा — या फिर भीड़ में हर पेट खाली ही रहेगा!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुरेंद्र सिंह भाटी
📍 लोकेशन: बुलंदशहर, यूपी
#PopulationControlLaw #BulandshahrProtest #WorldPopulationDay #जनसंख्यानियंत्रणकानून #जनसंख्याआंदोलन #BulandshahrNews #IndiaPopulationCrisis #PMOIndia
