 
                  पंजाब में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आगे आया पॉलीवुड… सिंगर सरताज ने 500 परिवारों को राशन बांटा, जस्सी रेस्क्यू टीम के साथ जुटे. सीएम मान ने की सराहना.
Jalandhar : पंजाब में Monsoon की भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ ने राज्य के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है… बारिश के बाद आई बाढ़ से फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जैसे जिलों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों का उफान बढ़ने से 835 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं जबकि 6,600 लोग विस्थापित हो चुके हैं और 1.5 लाख एकड़ फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री यानि Pollywood के कलाकार मानवता के नाते आगे आ रहे हैं… वे न केवल आर्थिक सहायता दे रहे हैं, बल्कि खुद मैदान में उतरकर राहत कार्यों में हिस्सा ले रहे हैं. ये पहल प्रभावित परिवारों के लिए भावनात्मक और व्यावहारिक दोनों रूप से सहायक साबित हो रही है.
सरताज ने 500 परिवारों को बांटा राशन

प्रसिद्ध सूफी गायक सतिंदर सरताज ने एक बड़ी पहल की है… उन्होंने अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के सहयोग से करीब 500 बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशन किट वितरित कीं… इन किटों में अनाज, दालें, तेल, चावल और बाकि के जरूरी सामान शामिल हैं. सरताज ने कहा, “इस मुश्किल घड़ी में हर किसी को इंसानियत के नाते पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए… हमारी टीम फाजिल्का में भी इसी तरह राहत पहुंचा रही है”. उनकी टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित इलाकों का दौरा किया और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई. सरताज की यह पहल पॉलीवुड के सामाजिक दायित्व को दर्शाती है.
मैदान में उतरे जसबीर जस्सी

दिल ले गई कुड़ी गुजरात की जैसे अनेकों मशहूर पंजाबी गाने, गाने वाले Famous Punjabi Singer Jasbir Jassi ने भी शुक्रवार को पूरा दिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिताया… वे रेस्क्यू टीम के साथ जुटे रहे और लोगों की हर संभव मदद की. Jassi ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की, “प्रशासन पर निर्भर रहने की बजाय अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में हाथ बंटाएं. हम सब मिलकर इस संकट से निपट सकते हैं”. उनके इस प्रयास से प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है. Jassi पहले भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं… इस बार उन्होने बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यक्तिगत रूप से भोजन और दवाइयां वितरित कीं.
दिलजीत दोसांझ, राज कुंद्रा भी करेंगे मदद

पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात पर Pollywood के कई दूसरे सितारे भी चिंता व्यक्त कर रहे हैं… Famous Punjabi Singer Diljit Dosanjh ने सोशल मीडिया पर बाढ़ प्रभावितों के लिए चिंता जताई और कहा कि वे जल्द ही मदद के लिए आगे आएंगे. रविवार, 31 अगस्त को Bollywood Film Producer Raj Kundra भी पंजाब पहुंच रहे हैं. वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और राहत कार्यों में हिस्सा लेंगे. राज कुंद्रा जो Pollywood में भी निवेश कर चुके हैं, उन्होने कहा कि यह समय एकजुट होने का है. Pollywood के इस योगदान को राज्य सरकार ने भी सराहा है और Punjab CM Bhagwant Mann ने कलाकारों से और ज्यादा सहयोग की अपील की है.

 
         
         
        