Police Suspension Saharanpur
Police Suspension Saharanpur : SSP ने मारी ‘छुट्टी गैंग’ पर सीधी गाज!
Hindi News:Police Suspension Saharanpur-: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा चल रही है — भोलेनाथ के भक्त लाखों की भीड़ में कांवर लिए चले जा रहे हैं, और इधर कुछ ‘खाकी’ वाले सोचे बैठे थे कि ड्यूटी छोड़कर मौज मस्ती भी कोई चीज़ होती है! फिर क्या था इनकी ये सोच ही इनकी नौकरी पर भारी पड़ गई।SSP आशीष तिवारी ने अनुशासन का डंडा ऐसा चलाया कि 27 पुलिसकर्मी एक झटके में सस्पेंड हो गए। इनमें सब-इंस्पेक्टर से लेकर महिला हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, और यहाँ तक कि फॉलोअर तक शामिल हैं। वजह? कांवड़ यात्रा जैसे संवेदनशील मौके पर ये महानुभाव बिना अनुमति के ड्यूटी से गायब थे! SSP ने साफ कर दिया—लापरवाही और अनुशासनहीनता का कोई बहाना नहीं चलेगा। यह कार्रवाई सहारनपुर में पुलिस की जवाबदेही का तगड़ा डोज है, जो सोशल मीडिया पर भी तारीफ बटोर रही है। लेकिन सवाल यह है—क्या यह सस्पेंशन ड्रामा सिर्फ दिखावा है, या वाकई पुलिस में अनुशासन का नया दौर शुरू होगा?
ड्यूटी छोड़ खाकी का ‘हनीमून’, SSP ने तोड़ दी मिठास!
कहानी पूरी सुनिए — श्रावण मास कांवड़ यात्रा 2025 की ड्यूटी में 27 पुलिसकर्मी ऐसे निकले जो दारोगा से लेकर महिला हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और फॉलोवर तक — सबने वर्दी तो पहनी मगर जिम्मेदारी उतारकर घर पर टांग दी।
इन ‘अनुपस्थित महारथियों’ को लगा कि जब कांवरिया सड़क नापे तो खाकीवाले छुट्टी मना लें! SSP आशीष तिवारी को जैसे ही पता चला, उन्होंने बिना वर्दी की सलामी लिए सीधे Suspension Letter ठोंक दिया।
Police Suspension Saharanpur : SSP बोले — ड्यूटी से बड़ा कोई अवकाश नहीं!
Police Suspension का यह मामला अब यूपी पुलिस में हड़कंप मचा रहा है। SSP आशीष तिवारी ने साफ़-साफ़ कह दिया — ड्यूटी से बड़ा कोई हनीमून नहीं होता। सावन में करोड़ों भक्त सड़कों पर हैं, Law & Order संभालने की जिम्मेदारी वर्दीवालों की है — और ये साहब लोग महीनों से बिना बताए घर पर बैठे हैं?
SSP बोले — ड्यूटी पर रहोगे तो वर्दी चमकेगी, वरना Suspension Order भी स्पीड पोस्ट से घर पहुंचेगा!
Police Suspension Saharanpur : महकमे में हड़कंप, ‘ढीलू’ अफसरों की नींद हराम!
अब Police Suspension की वजह से जिले भर के पुलिसकर्मी हाजिरी रजिस्टर में साइन लगाने में भी टाइम पे पहुंच रहे हैं।
कई थानों में तो चर्चे हैं कि SSP साहब का Suspension Formula पूरे मंडल में लागू होगा। जो भी वर्दी पहनकर ‘घरवर्दी’ में घुसा बैठा है — उसका नम्बर अब कभी भी आ सकता है!
यही वजह है कि SSP ने साफ़ कर दिया कि कोई भी अधिकारी या सिपाही अब बिना अनुमति के गायब मिला तो Suspension Ready रहेगा — कोई बचाने नहीं आएगा।
कांवड़ यात्रा में SSP की ‘अनुशासन वसूली’!
श्रावण मास कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान लाखों कांवड़िए हर जिले से होकर गुजर रहे हैं। ऐसे में छोटी सी चूक भी बड़ा बवाल करा सकती है।
SSP का ये Police Suspension सिर्फ कार्रवाई नहीं, पूरा सिस्टम दुरुस्त करने की कोशिश है।
अब आम जनता को भी तसल्ली है कि चलो कोई तो है जो छुट्टी के बहाने वर्दी के ‘ठेकेदारों’ को घर बैठा रहा है!
