 
                  Police Encounter in Sambhal – बाइक पर निकला था ‘चोरी टूर’, पुलिस ने अस्पताल पहुंचा दिया
संभल के असमोली इलाके में चोरों का टूर पैकेज पुलिस ने बीच रास्ते में कैंसल कर दिया।
दो बाइक सवार चोर जैसे ही पुलिस के हत्थे चढ़े, खुद को “अक्षय कुमार” समझते हुए तमंचा निकाल लिया और फायर ठोक दिया।
लेकिन पुलिस वाले भी बॉलीवुड में ट्रेन्ड थे – जवाबी फायर हुआ और एक चोर की टांग में गोली घुस गई। चोरों का ये एनकाउंटर (“Police Encounter in Sambhal” )अब जिले में नया ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है।
Police Encounter in Sambhal– गोली खाई, बाइक छूटी, औजार पकड़े गए

Police Encounter in Sambhal
गोली खाने वाला चोर कोई छुटभैया लफंगा नहीं निकला, मुरादाबाद का पुराना खिलाड़ी है – 13 केस दर्ज हैं साहब के नाम!
Biker Thief Shot की खबर सुनकर चोरी बिरादरी में मातम जैसा माहौल है।
साथी चोर को गोली लगी, बाइक छिनी, तमंचा गया, और ऊपर से चोरी के औजार भी पकड़े गए।
अब बेचारा अस्पताल में खिचड़ी खा रहा है और बाकी चोर फोन स्विच ऑफ़ कर घूम रहे हैं।
Moradabad Criminal Caught – एक गया अस्पताल, दूसरा गया हवा में
चोर की जोड़ी में दूसरा कलाकार फिल्मी स्टाइल में मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने पीछा किया लेकिन वो बाईक घुमाकर ऐसी चाल मारी कि CCTV भी चक्कर में पड़ गया।
ASP ने बयान दिया – एक चोर पकड़ा गया है, दूसरा अभी तलाश में है।”
अब जिले में चौराहों पर चोर की फोटो, पुलिस की पर्ची और जनता की गालियां सब एकसाथ मिल रही हैं।
Police Encounter in Sambhal – अब तमंचे से डराने वालों पर सीधा जवाब चल रहा है

Police Encounter in Sambhal
पुलिस ने साफ़ कर दिया है कि अब “हाथ ऊपर कर लो” वाला जमाना गया।
“Police Firing on Thieves” का जमाना चल रहा है – गोली खाओ और सजा पाओ।
संभल की सड़कों पर अब बदमाशों की बाइक नहीं, एंबुलेंस दौड़ रही है।
और ASP भी कह चुके हैं – “जो भागेगा, वो सीधे X-ray में मिलेगा!”
Police Encounter in Sambhal – चोरी के औजार समेत सबक भी मिला
गिरफ्तार चोर के पास से बरामद हुए:
चोरी करने के औजार (Yes, Tool Kit फुल पैक्ड!)
देशी तमंचा (अब सबूत के तौर पर)
चोरी की बाइक (जो अब FIR में लाइन नंबर 2 पर है)
“Chor Ke Paas Se Bike & Tools” पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हो गए हैं और अब इनसे आने वाली चार्जशीट सजाई जाएगी।

Police Encounter in Sambhal
Police Encounter in Sambhal
संभल में हुई ये मुठभेड़ कोई फिल्मी सीन नहीं, एक करारी चेतावनी है।
चोरों को अब लग रहा होगा कि बाइक पर घूमने से ज़्यादा फायदेमंद जेल में चुपचाप बैठना है।
“Police Encounter in Sambhal” ये बताता है कि अब यूपी पुलिस फायरिंग से जवाब देती है, FIR से नहीं।
जिसे तमंचे का भरोसा था, अब उसे अस्पताल की ड्रिप पर भरोसा करना पड़ेगा।

 
         
         
         
        