 
                                                      
                                                Police Encounter in Prayagraj
Police Encounter in Prayagraj, लूटेरे का खेल खत्म
प्रयागराज का मऊ आईमा इलाका इन दिनों पुलिसिया एक्शन का नया फिल्मी लोकेशन बना हुआ है। प्रयागराज में पुलिस एनकाउंटर (Police Encounter in Prayagraj) में वो नज़ारा देखने को मिला, जैसे किसी एक्शन मूवी की शूटिंग चल रही हो। कुख्यात लुटेरा शिवम पासी उर्फ़ गुल्लु (S/O राम कुमार) जिसने कुछ दिन पहले सर्राफा कारोबारी से लाखों के गहने उड़ाए थे, आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। तमंचा, कारतूस और खून-पसीने से लथपथ पुलिसिया दबदबे का यह किस्सा अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय है.
Police Encounter in Prayagraj ने गुल्लु की ‘गुल्लाबी दुनिया’ तोड़ी
DCP कुलदीप सिंह गुनावत ने इस केस को हल करने का बीड़ा उठाया और A.DCP पुष्कर वर्मा को कमान सौंपी। वर्मा ने दो टीमों को लगाया और ‘गुल्लु’ नामक इस सिरदर्द का इलाज निकालने का प्लान बनाया। पुलिस चेकिंग के दौरान जब सिस्वान इलाके में शिवम पासी पुलिस को देखकर भागने लगा तो समझिए कि कलेजा पुलिस का भी खौल उठा। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन भाई! ये Prayagraj है – यहां लुटेरों की गोली से पुलिस डरती नहीं, जवाबी फायरिंग में शिवम घायल होकर वहीं ढेर हो गया।
Ganga Nagar Zone की Police ने बजाई सीटी

इस एनकाउंटर (Police Encounter in Prayagraj) में गुल्लु की चकाचौंध खत्म हो गई लेकिन उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोड़ भाग निकला। अब इलाके में चर्चा है कि “गुल्लु गया तो दूसरा कौन सा निकलेगा?” पुलिस ने गुल्लु को धर दबोचते ही तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। उसके ऊपर पहले से ही मऊ आईमा थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। अब कोर्ट-कचहरी के चक्कर उसके इंतजार में हैं।
Police Encounter in Prayagraj बना सुर्खियों का मुद्दा
इस घटना के बाद मऊ आईमा और पूरे प्रयागराज में माहौल गर्म है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं – “भाई गुल्लु तो गया जेल की सैर, अब सर्राफा कारोबारी चैन की नींद सोएंगे।” वहीं कुछ लोग तंज कस रहे हैं – “गुल्लु डॉन की फिल्म एक झटके में खत्म, इंटरवल का इंतजार मत करना।”
जनता की राहत, बदमाशों की नींद हराम
इस Encounter के बाद Ganga Nagar Zone की पुलिस की पीठ थपथपाई जा रही है। सर्राफा कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। पुलिस भी अब दावा कर रही है कि बचे हुए बदमाश जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। कुल मिलाकर ये पुलिस एनकाउंटर (Police Encounter in Prayagraj) जनता के लिए राहत और अपराधियों के लिए चेतावनी बन गया है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नन्हें सिह
📍 लोकेशन: प्रयागराज, यूपी
#PoliceEncounter #PrayagrajNews #MauAima #GangsterGullu #SOGAction #CrimeNews #UttarPradeshPolice #GangaNagarZone

 
         
         
         
        