 
                  Karnal में पुलिस हवलदार पर R*pe का आरोप. FB पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध और बाद में किया इंकार. महिला के घरवालों ने घर से निकाला
Karnal : हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस विभाग के हवलदार पर शादी का झांसा देकर Rape करने का गंभीर आरोप लगाया है… पीड़िता का दावा है कि Facebook पर हुई दोस्ती के बाद आरोपी ने कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया. जब परिवार को इस रिश्ते की जानकारी मिली तो पति और परिजनों ने मारपीट की और महिला को घर से निकाल दिया. महिला की शिकायत के आधार पर घरौंडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Fb पर दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब तीन महीने पहले फेसबुक पर पानीपत के रहने वाले विरेंद्र से उसकी दोस्ती हुई… आरोपी ने खुद को पुलिस हवलदार बताया और कहा कि उसकी ड्यूटी कैथल रोड थाने में है. बातचीत के दौरान विरेंद्र ने महिला को अपनी मीठी बातों से फंसाया और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं. महिला के अनुसार आरोपी ने उसे 2-3 बार होटल में मिलने के बहाने बुलाया और शादी का वादा करके जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने वीडियो या फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की.
शादी से इनकार और परिवार से तकरार

जब पीड़िता के परिवार को इस रिश्ते की भनक लगी तो पति और अन्य परिजनों ने गुस्से में महिला को बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया… बेघर होने के बाद पीड़िता ने आरोपी से शादी की बात की लेकिन विरेंद्र ने साफ मना कर दिया और कहा कि वह उसे अपने पास नहीं रखेगा. महिला ने शिकायत में यह भी कहा कि आरोपी ने धमकियां दीं और कहा कि अगर शिकायत की तो उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा. अब उसके पास कोई सहारा नहीं बचा और वह मानसिक रूप से टूट चुकी है. पीड़िता ने चेतावनी दी कि अगर उसके साथ कोई अनहोनी हुई तो इसका जिम्मेदार आरोपी विरेंद्र होगा.
मामला दर्ज, जांच शुरू

घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई है… आरोपी विरेंद्र के खिलाफ BNS की धारा 64(1) (जबरन यौन संबंध) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की गई है. Karnal Police पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है क्योंकि आरोपी पुलिस विभाग से जुड़ा है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई हैं और पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा. जांच में फेसबुक चैट, होटल रिकॉर्ड और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि अगर आरोपी दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी.
पुलिसकर्मियों पर रेप के बढ़ते मामले

हरियाणा में पुलिसकर्मियों पर रेप के आरोप कोई नई बात नहीं है… हाल के वर्षों में कई मामले सामने आए हैं और ये लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इस तरह के मामले पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठाते हैं साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े करते हैं. ऐसे में महिलाओं के जागरूक होने की बेहद सख्त ज़रूरत है. साथ ही पुलिस विभाग को भी सोचना चाहिए कि अगर ‘रक्षक ही भक्षक’ बन जाएंगे तो आम जनता किसके पास मदद की उम्मीद लेकर जाएगी.?

 
         
         
        