मालदीव में छा गए PM Modi
PM Modi News Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मालदीव की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर है, जो दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा एक बड़ा कदम साबित हो रही है. मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस और भारत-मालदीव के कूटनीतिक रिश्तों की 60वीं सालगिरह के मौके पर पीएम मोदी को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के तौर पर आमंत्रित किया है. इस यात्रा ने न सिर्फ दोनों देशों की दोस्ती को नया आयाम दिया, बल्कि कई अहम प्रोजेक्ट्स और समझौतों की शुरुआत भी की.
मालदीव में PM Modi का गर्मजोशी से स्वागत
माले पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. राष्ट्रपति मुइज्जू खुद उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए, जो एक खास और सम्मानजनक इशारा था. मालदीव के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री भी इस दौरान मौजूद थे. माले के रिपब्लिक स्क्वायर में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और 21 तोपों की सलामी के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान बच्चों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को और खास बना दिया.
![]()
![]()

“हम सिर्फ पड़ोसी नहीं, सहयात्री हैं”
राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, “भारत और मालदीव के रिश्ते इतिहास से भी पुराने और समुद्र जितने गहरे हैं.” दोनों देशों ने इस मौके पर पारंपरिक नौकाओं को दर्शाने वाले स्मारक डाक टिकट जारी किए, जो इस बात का प्रतीक है कि भारत और मालदीव न सिर्फ पड़ोसी हैं, बल्कि एक-दूसरे के सहयात्री भी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत मालदीव का सबसे भरोसेमंद दोस्त है और आपदा हो या महामारी, भारत हमेशा मालदीव के साथ खड़ा रहा है.
4850 करोड़ की आर्थिक मदद, नए प्रोजेक्ट्स
इस यात्रा के दौरान भारत ने मालदीव को 4850 करोड़ रुपये (565 मिलियन डॉलर) की लाइन ऑफ क्रेडिट देने की घोषणा की, जो मालदीव की प्राथमिकता वाले बुनियादी ढांचे और जनहितकारी योजनाओं में इस्तेमाल होगी. इसके अलावा, भारत ने मालदीव की मौजूदा ऋण अदायगी की शर्तों को भी आसान किया. दोनों देशों ने चार एमओयू और तीन अहम समझौते साइन किए, जिसमें फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (IMFTA) पर बातचीत शुरू करने का फैसला भी शामिल है.

4000 सामाजिक आवासों का उद्घाटन
भारत की मदद से बने 4000 सामाजिक आवासों का उद्घाटन हुआ, जो मालदीव के कई परिवारों के लिए नया घर बनेगा. इसके अलावा ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट, अड्डू रोड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और हनिमाधू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पुनर्विकास जैसे प्रोजेक्ट्स इस क्षेत्र को आर्थिक और ट्रांजिट हब में बदल देंगे. जल्द ही शुरू होने वाली फेरी सिस्टम से द्वीपों के बीच आवागमन आसान हो जाएगा.
रक्षा और सुरक्षा में सहयोग
पीएम मोदी ने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग को आपसी भरोसे का प्रतीक बताया. इस दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की नई इमारत का उद्घाटन भी हुआ, जिस पर पीएम मोदी की विशाल तस्वीर लगी थी. यह इमारत भारत-मालदीव साझेदारी का एक और मजबूत प्रतीक है. भारत ने मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स को 72 वाहन और उपकरण भी दिए.
पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा
दोनों देशों ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने का फैसला किया, जिसमें भारत अपनी विशेषज्ञता मालदीव के साथ साझा करेगा. मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत को पर्यटन का बड़ा स्रोत बताते हुए अधिक से अधिक भारतीय पर्यटकों को मालदीव आने का न्योता दिया. उन्होंने भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान और आर्थिक मदद की भी सराहना की.
नई शुरुआत, पुरानी दोस्ती
पीएम मोदी की इस यात्रा ने भारत-मालदीव रिश्तों में एक नया अध्याय जोड़ा. पहले कुछ तनाव के बाद यह यात्रा दोनों देशों के बीच विश्वास और सहयोग को फिर से मजबूत करने का संदेश देती है. मालदीव भारत के ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति और ‘महासागर’ विजन में अहम भूमिका निभाता है. इस यात्रा ने न सिर्फ कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत किया, बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी समझ और दोस्ती को भी बढ़ाया.
