PM Modi बोले Manipur में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण
PM Modi Manipur Visit Update
इंफाल (मणिपुर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को मणिपुर (Manipur) की राजधानी इंफाल से राज्य में शांति और विकास का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “मणिपुर को शांति और विकास के पथ पर ले जाना होगा। यहां किसी भी तरह की हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इंफाल अवसरों का शहर है और यह भारत की प्रगति में अहम योगदान देगा।”
12 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम मोदी ने इंफाल के कांगला किला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 17 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इनमें प्रमुख रूप से –
- नया मणिपुर पुलिस मुख्यालय (लागत 101 करोड़ रुपये)
- सिविल सेक्रेटिएट भवन (लागत 538 करोड़ रुपये)
- नई दिल्ली और कोलकाता में नवनिर्मित मणिपुर भवन
- इंफाल नदी के पश्चिमी मोर्चे और मॉल रोड के विकास कार्य
- चार स्थानों पर इमा बाजार (महिला बाजार)
- पांच सरकारी कॉलेजों के बुनियादी ढांचे का विकास
- इंफाल-जिरीबाम नेशनल हाईवे-37 पर चार लेन पुल
मणिपुर में मई 2023 से चली आ रही जातीय हिंसा के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली यात्रा थी।

विस्थापितों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री ने कांगला किला परिसर और चूड़ाचांदपुर के पीस ग्राउंड में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों (IDPs) से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य में शांति बहाल करने और सामान्य स्थिति लाने के लिए हर संभव मदद करेगी।
पीएम मोदी ने कहा, “कुछ समय पहले मैंने राहत शिविर में हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उनसे मिलने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मणिपुर में आशा और विश्वास की एक नई सुबह उभर रही है।”

कांग्रेस और MPP का विरोध
प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कांग्रेस और मणिपुर पीपुल्स पार्टी (MPP) की युवा इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और इस दौरे को “राजनीतिक चाल” करार दिया।
दो साल से जारी हिंसा का संकट
मणिपुर में मई 2023 से जातीय हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं।
- अब तक 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
- करीब 60 हजार लोग विस्थापित हुए हैं।
- इनमें लगभग 40 हजार कुकी-जो समुदाय से
- और करीब 20 हजार मेइती समुदाय से हैं।
हजारों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं, जहां सुविधाओं की कमी के कारण हालात बेहद खराब हैं।
PM Modi का संदेश
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “21वीं सदी पूर्वोत्तर की है। मणिपुर को शांति और विकास की राह पर आगे ले जाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में राज्य के वीर सपूतों की भूमिका को भी याद किया।
मणिपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी का यह संदेश स्पष्ट करता है कि केंद्र सरकार राज्य में स्थायी शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए गंभीर है।

https://shorturl.fm/SfQw8
https://shorturl.fm/fYexR