PM Modi की Pakistan को बड़ी चेतावनी, एक्शन जारी रहेगा !

PM Modi बोले खून और पानी साथ नहीं बह सकता

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी ने आज 12 मई को राष्ट्र को संबोधित किया है. इस दौरान PM Modi ने सबसे पहले Pakistan में आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले देश के रक्षकों को सैल्यूट किया है.ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए PM Modi ने अपने संबोधन में भारत की आतंकवाद के खिलाफ वचनवद्धता को दोहराया और साथ ही साथ बताया कैसे आतंकवाद को शरण देने वालों के खिलाफ भारत ने प्रचंड घातक प्रहार किया है.

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

PM Modi ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए, पाकिस्तान को आतंकवाद को पालने पोसने के लिए जमकर लताड़ लगाई है. साथ ही PM मोदी ने Pakistan को अपने संबोधन के दौरान बड़ी चेतावनी भी दे दी है. PM Modi ने स्पष्ट कहा है कि अभी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सिर्फ एक्शन स्थगित हुआ है, आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई जारी रहेगी. PM Modi ने बताया कि कैसे भारत के एक्शन से थर्रा उठे पाकिस्तान की सेना के DGMO ने भारतीय सेना के DGMO से फोन पर बात करके सीजफायर की अपील की थी. PM Modi ने अपने संबोधत में इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सेना और संबंधित एजेंसिया पूरी तरह से मुस्तैद है अगर पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की हिमाकत हुई तो भारत निर्णायक जवाब देने में कोई भी देरी नहीं करेगा.

 

PM MODI ON PAKISTAN : PM MODI का राष्ट्र के नाम संबोधन
PM Modi का राष्ट्र के नाम संबोधन

भारत के रक्षकों को सैल्यूट

PM Modi ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के वीर जवानों , सशस्त्र बलों , तीनों सेनाओं , खुफिया एजेंसियों और देश के वैज्ञानिकों को सैल्यूट किया है. PM मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित है. पहलगाम में पूरी दुनिया ने आतंकवााद का वीभत्स चेहरा देखा था. जिसके जवाब में भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर कारगर रहा है. PM मोदी के मुताबिक Pakistan में आतंकी ठिकानों को तबाह कर भारत ने बता दिया है कि हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है और आगे भी आतंकवाद के खिलाफ हम ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर ही कायम रहेंगे.

अलग-अलग देशों से पाकिस्तान ने लगाई गुहार

PM मोदी के मुताबिक पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से ऐसा डर उठा था कि पाकिस्तान ने अलग-अलग देशों से भारत की कार्रवाई को रुकवाने की गुहार लगाई थी. PM Modi का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंक के अड्डों को खंडहर में तब्दील कर दिया था. जिसका डर पाकिस्तान में साफ देखा गया था.

अब सब पाकिस्तान पर निर्भर

PM Modi ने बताया कि जब पाकिस्तान की ओर से गुहार लगाई गई, पाकिस्तान की ओर से ये कहा गया कि आगे से कोई दुस्साहस नहीं होगा तो भारत ने उस पर विचार किया. इस दौरान PM Modi ने जोर देते हुए कहा कि मैं फिर दोहरा रहा हूं हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ और सिर्फ स्थगित किया है. हम आगे पाकिस्तान के हर कदम को कसौटी पर मापेंगे कि वो आगे क्या रवैया अपनाता है. PM Modi का संदेश साफ था कि अगर पाकिस्तान की ओर से फिर से कोई हिमाकत होती है तो इस बार प्रहार और भी प्रचंड होगा.

खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे

PM Modi ने अपने संबोधन में पाकिस्तान की सरकार, पाकिस्तान की सेना को आतंकवाद को बढ़ावा देने, आतंकवाद को अपने देश में फलने-फूलने का मौका देने का कसूरवार ठहराया. PM मोदी ने स्पष्ट इशारा किया कि हम आतंकवाद , पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान की सेना को एक जैसा ही समझते है. जब पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत ने कार्रवाई की तो पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा देने की अपनी गलती मानने की बजाय भारत पर हमला करने की साजिश की थी. जिसका पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है. पाकिस्तान के साथ ही हम दुनिया को ये बताना चाहते है कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकता है. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता है. साथ ही साथ पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता है. मतलब PM मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि हाल फिलहाल पाकिस्तान को भारत की ओर से मिलने वाला पानी, नहीं मिलेगा.

Pakistan पर दुनिया को PM Modi का स्पष्ट संदेश

PM Modi ने पूरी दुनिया को बता दिया है कि हम शांति के पक्षधर है लेकिन जरुरत पड़ने पर शक्ति का प्रदर्शन कर शांति कायम करना भी हमें आता है. PM मोदी ने इस दौरान पाकिस्तान की वकालत करने वाले तमाम देशों को भी संदेश दे दिया है और बता दिया है कि पाकिस्तान पर अगर कोई भी बात, किसी भी मंच पर होगी तो बात आतंकवाद पर भी होगी और बात PoK पर भी होगी. मतलब अगर पाकिस्तान पर किसी को बात करनी है तो पहले आतंकवाद और PoK पर बात करनी होगी.