 
                  Jerusalem हमले की प्रधानमंत्री मोदी ने की कड़ी निंदा, आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति दोहराई
Jerusalem terrorist attack news
Jerusalem News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के यरुशलम शहर के रामोट जंक्शन पर हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस हमले में 6 लोगों की जान गई है और 15 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखते हुए कहा,
“आज यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा करता है और इस मुद्दे पर उसकी शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) की नीति स्पष्ट और अडिग है।

कैसे हुआ Jerusalem में आंतकी हमला?
यह हमला सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद यरुशलम के रामोट जंक्शन पर हुआ। दो हमलावर, जो कि वेस्ट बैंक (पश्चिमी तट) से बताए जा रहे हैं, कार से पहुंचे और बस स्टॉप पर खड़े लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर बस में भी घुसे और यात्रियों पर फायरिंग की।
मौके पर मौजूद एक सैनिक और कुछ नागरिकों ने जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। इजराइली पुलिस और सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को तुरंत घेर लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हमास की प्रतिक्रिया
इस हमले के बाद हमास ने बयान जारी कर इसे “वीरता पूर्ण अभियान” बताया। हालांकि, उसने हमले की सीधी जिम्मेदारी नहीं ली है। हमास ने कहा कि यह हमला “हमारे लोगों पर किए जा रहे अत्याचारों का जवाब” है और फिलिस्तीनियों से इजराइल के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया है।
इजराइल में बढ़ी सुरक्षा, नेतन्याहू ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इमरजेंसी सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई है। वहीं, नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतामार बेन ग्वीर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
यरुशलम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने भी इस हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ चल रही सुनवाई को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है और वेस्ट बैंक के कई गांवों में सेना ने गश्त शुरू कर दी है।
भारत की आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट नीति
भारत हमेशा से आतंकवाद के विरुद्ध कठोर रुख अपनाता आया है। हाल ही में हुए एससीओ (SCO) शिखर सम्मेलन में भी भारत ने सदस्य देशों से आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की अपील की थी।
प्रधानमंत्री मोदी के बयान से यह स्पष्ट है कि भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा और शांति एवं स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

 
         
         
        