 
                  PM मोदी ने शेयर किया पंजाब बाढ़ दौरे का वीडियो: किसान ने पेन देकर कहा- “भाग्य लिख दो“, ₹1,600 करोड़ राहत पैकेज पर AAP का तंज

Punjab : PM Narendra Modi ने 9 सितंबर को पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया… उन्होंने गुरदासपुर में हवाई सर्वेक्षण के बाद 19 प्रभावित किसानों, NDRF और SDRF टीमों से मुलाकात की. दौरे के बाद PM ने इंस्टाग्राम पर 1 मिनट 12 सेकंड का वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि मुश्किल घड़ी में किसी को न लगे कि “कोई हाथ पकड़ने वाला नहीं है”. वीडियो में एक किसान ने PM को पेन देकर कहा, “यह छोटी सी चीज आपको भेंट कर रहा हूं, इससे पंजाब का भाग्य लिख दो”. PM ने पंजाब के लिए ₹1600 करोड़ की तत्काल राहत पैकेज की घोषणा की लेकिन AAP ने इसे अपर्याप्त बताकर “मजाक” बना दिया.
PM के दौरे की सिलसिलेवार जानकारी

- हवाई सर्वेक्षण – PM ने दोपहर करीब 3 बजे पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलिकॉप्टर से जायजा लिया… इसमें गुरदासपुर, अमृतसर और कपूरथला जैसे जिले शामिल थे जहां रावी, सतलुज और ब्यास नदियां उफान पर हैं.
- किसानों से मुलाकात – गुरदासपुर के तिब्बरी आर्मी स्टेशन पर PM ने 19 किसानों से बात की, जिनकी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. वीडियो में PM प्रभावितों को आगे बुलाते दिखे और कहा, “पास आ जाइए, मैं आपके लिए ही आया हूं”. BJP प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने खराब फसल दिखाई.
- NDRF/SDRF की सराहना – PM ने बचाव कार्यों में लगे NDRF, SDRF और आपदा मित्रों से मुलाकात की और उनके प्रयासों की प्रशंसा की.
- समीक्षा बैठक – पंजाब सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक में PM Modi ने राहत कार्यों की समीक्षा की.
बाढ़ की स्थिति और राहत पैकेज

- नुकसान – 1988 के बाद सबसे भयानक बाढ़, 23 जिलों में 2000 गांव प्रभावित. 46 मौतें, 1.84 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद, 3.87 लाख लोग विस्थापित. नुकसान ₹13,289 करोड़ का अनुमान.
- केंद्र की राहत – ₹1,600 करोड़ तत्काल सहायता, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख, घायलों को ₹50,000. PM आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों का पुनर्निर्माण, कृषि सहायता और बुनियादी ढांचे की मरम्मत.
- राज्य सरकार की मदद – CM भगवंत मान ने फसल नुकसान पर ₹20,000 प्रति एकड़, मृतकों को ₹4 लाख, रेत हटाने की मंजूरी दी.
AAP सरकार की प्रतिक्रिया

Punjab मंत्री बरिंदर गोयल ने ₹1,600 करोड़ को “बहुत बड़ा मजाक” बताया, जबकि AAP प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि केंद्र ने “पंजाबियों के जख्मों पर नमक छिड़का”… AAP ने ₹20,000-25,000 करोड़ पैकेज की मांग की थी. कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने इसे “समुद्र की बूंद” करार दिया तो वहीं BJP ने कहा कि ये तत्काल राहत है और रिपोर्ट के बाद और मदद की जाएगी.

 
         
         
        