 
                  प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को दी ₹1,500 करोड़ की राहत… बाढ़ प्रभावितों से मिले, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की सहायता. कहा-‘हिमाचल को फिर से खड़ा करेंगे’.
Dharmshala : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सितंबर हिमाचल प्रदेश पहुंचे जहां बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. PM Modi मे यहां बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और कांगड़ा में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने ₹1,500 करोड़ की तत्काल वित्तीय सहायता की घोषणा की, जिसमें मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि शामिल है. इसी के साथ PM Narendra Modi ने केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से हिमाचल को फिर से खड़ा करने का भरोसा दिलाया है.
प्रमुख घोषणाएं और राहत उपाय

PM Modi ने हिमाचल के पुनर्निर्माण के लिए बहुआयामी योजना की घोषणा की है…
- SDRF और PM किसान सम्मान निधि – दूसरी किस्त का अग्रिम भुगतान.
- PM आवास योजना – क्षतिग्रस्त घरों की जियो-टैगिंग कर पुनर्निर्माण.
- राष्ट्रीय राजमार्ग – NH-3, NH-5, NH-305 और NH-505 की मरम्मत.
- शिक्षा – समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों की जियो-टैगिंग और पुनर्निर्माण.
- पशुधन – मिनी किट्स का वितरण.
- कृषि सहायता – बिजली कनेक्शन न होने वाले किसानों को अतिरिक्त मदद.
- जल संरक्षण – भूजल स्तर सुधारने के लिए रिचार्ज स्ट्रक्चर का निर्माण.
- PMNRF – आपदा प्रभावितों के लिए राहत.
हिमाचल में आपदा का प्रभाव
- आर्थिक नुकसान – 20 जून से 8 सितंबर 2025 तक ₹4,122.46 करोड़ का नुकसान, जिसमें 6,344 घर और 461 दुकानें प्रभावित.
- जनहानि – 370 लोगों की मौत, 41 लापता और 434 घायल.
- बुनियादी ढांचा – 744 सड़कें, 959 बिजली ट्रांसफार्मर और 472 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित. कुल्लू में 223 सड़कें बंद.
- कृषि और पशुधन – 1,480 पशु और 26,955 पोल्ट्री पक्षी मरे.
PM का दौरा और मुलाकातें

- हवाई सर्वेक्षण – PM ने मंडी और कुल्लू के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.
- समीक्षा बैठक – गग्गल एयरपोर्ट, कांगड़ा में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के साथ बैठक. सक्सेना ने प्रेजेंटेशन के जरिए नुकसान की जानकारी दी.
- प्रभावितों से मुलाकात – PM ने कुल्लू और मंडी में आपदा पीड़ितों से बात की और उनके दुख में शामिल होने का भाव व्यक्त किया.
- NDRF/SDRF की सराहना – PM ने आपदा राहत कार्यों में लगे NDRF, SDRF और आपदा मित्रों की प्रशंसा की.
हिमाचल सरकार की मांगें और प्रतिक्रियाएं

हिमाचल के CM सुखविंदर सुक्खू ने पीएम मोदी के आगे ₹5,000 करोड़ के नुकसान का हवाला देते हुए विशेष राहत पैकेज और भूमिहीन प्रभावितों के लिए एक बीघा जमीन की मांग की है. फॉरेस्ट कंजर्वेशन एक्ट में संशोधन का आग्रह किया ताकि मकान निर्माण के लिए जमीन दी जा सके. वहीं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ₹1,500 करोड़ को अपर्याप्त बताया क्योंकि नुकसान ₹5,000 करोड़ से ज्यादा का है. उन्होंने PM से हिमाचल को “दूसरा घर” मानकर और सहायता की मांग की है. जबकि मंडी सांसद Kangana Ranaut ने कहा कि PM प्रभावितों से मिलते समय भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू थे… उन्होंने केंद्र-राज्य सहयोग की सराहना की.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/9EUDD