
Pakistan को PM Modi की कड़ी चेतावनी.. अबकी बार..आर-पार!
नई दिल्ली: भारतीय सेना की ओर से आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए Operation Sindoor के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहली बार संबोधित किया। सोमवार (13 मई) रात 8 बजे PM Modi ने राष्ट्र को संबोधित किया। आतंकवाद, पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर…पीओके और सीजफायर पर खुलकर बोले। 22 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का कई बार नाम लिया। पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी। ये साफ लहजे में कह दिया कि जो भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा…उसका अंजाम कल्पना से भी ज्यादा भयानक होगा।
जिन्होंने मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया
PM मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा- “ऑपरेशन सिंदूर न्याय के लिए चलाया गया है। ये न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। हमारे सैनिकों का पराक्रम देश की हर मां और बेटी को समर्पित है। हर आतंकी को समझ आ गया है कि हमारी बहन-बेटियों के माथों से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होगा। भारतीय सेना के हमलों को लेकर पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि पाकिस्तानी फौज… पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को सींच रही है… वो एक दिन Pakistan को ही खत्म कर देगा। आतंकियों ने ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन देश जब एकजुट हो जाता है। नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है। राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं और नतीजे लाकर दिखाए जाते हैं।
दुनिया के सामने बेनकाब हो गया पाकिस्तान
पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा- भारत के एक्शन से पाकिस्तान सहम गया। वो हताश हुआ…बौखलाया और इसी बौखलाहट में उसने ये भारी दुस्साहस कर दिखाया। लेकिन भारत ने सबक सिखा दिया। पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ कार्रवाई में भारत और दुनिया का साथ देना चाहिए था। लेकिन उल्टे उसने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। हमारे स्कूलों-कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों, सामान्य और बेकसूर नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। हमारे सैन्य ठिकानों पर हमले करने का दुस्साहस किया। लेकिन इसमें भी Pakistan खुद ही दुनिया के सामने बेनकाब हो गया। इसके बाद पूरी दुनिया ने देखा कि Pakistanके ड्रोन…उसकी मिसाइलें भारत के सामने किस तरह तिनके की तरह बिखर गईं। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार करने की थी, लेकिन भारत ने उसके सीने पर वार कर दिया।
पाकिस्तान का रवैया देखेंगे, वैसा एक्शन लेंगे
पीएम मोदी ने पाकिस्तान का कई बार नाम लेते हुए ये कड़े शब्दों में जता दिया कि अगर Pakistan अपनी हरकतें नहीं छोड़ेगा तो अपने किए का अंजाम भोगेगा। पीएम मोदी ने कहा- “पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने तबाह कर दिया। खंडहर बना दिया। इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के लिए गुहार लगाई गई। उसकी तरफ से जब ये कहा गया कि अब आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाएंगे… तो भारत ने उसे मौका दिया। उस पर विचार किया।” पीएम मोदी ने Pakistan को चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर तौलेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है। भारत पर अगर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेगा जहां से आतंक की जड़ें फूटती हैं। PM Modi ने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा।
पानी–खून एक साथ नहीं बह सकते
प्रधानमंत्री ने साफ संदेश दे दिया है कि सीमा पर खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है। पीएम मोदी का इशारा सिंधु जल समझौते के सस्पेंशन की तरफ था। पीएम मोदी ने कहा- “आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस आने वाली बेहतर दुनिया की गारंटी है। पा पाकिस्तान को अगर जिंदा रहना है तो उसे अपने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से मिटाना होगा। शांति के लिए इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। भारत का रुख एकदम साफ है कि टेरर और टॉक…दोनों एक साथ कभी नहीं हो सकते।”
हिंद की सेना को सलाम, हिंदवासियों को नमन
पीएम मोदी ने 22 मिनट के अपने देश के नाम संबोधन में भारत की फौलादी और बहादुर सेना की जमकर तारीफ की। सैनिकों को सैल्यूट किया। पीएम मोदी ने कहा- “मैं फिर से अपने देश की सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं। भारतवासियों के हौसले……हर भारतवासी की एकजुटता के सफर को और उनके संकल्प को मैं नमन करता हूं। बहादुर सैनिकों को सैल्यूट करते हुए और देशवासियों का आभार जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन को विराम दिया। जाते जाते 3 बार भारत माता की जय की उद्घोषणा भी की।
7 मई को शुरू हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’
पहलगाम में 22 अप्रैल को किए गए आतंकी हमले के बाद 7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किए गए…100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए गए। आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना के 5 और बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो चुके हैं। जबकि 60 घायल हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में 27 आम नागरिकों की भी जान गई है।
10 को सीजफायर, पाक ने 3 घंटे में ही तोड़ा
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ था। लेकिन पाकिस्तान ने इसके लागू होने के 3 घंटे बाद ही सीजफायर तोड़ दिया था।