 
                  PM मोदी 8वीं बार पहुंचे Japan… गायत्री मंत्र और भरतनाट्यम से हुआ भव्य स्वागत. 15वें भारत-जापान समिट में लेंगें हिस्सा. 10 ट्रिलियन येन निवेश की घोषणा संभावित
Tokyo : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त, शुक्रवार को दो दिवसीय जापान यात्रा पर टोक्यो पहुंचे हैं… बतौर PM ये उनकी आठवीं जापान यात्रा है. Tokyo Airport पर जापानी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. होटल पहुंचने पर स्थानीय कलाकारों ने Gayatri Mantra का जाप और भरतनाट्यम प्रदर्शन से उनका अभिवादन किया. राजस्थानी लोकगीत गाकर जापानी महिलाओं ने भी स्वागत किया जो भारतीय परिधान में नजर आईं. प्रवासी भारतीयों से मिलते हुए PM Modi ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. यह यात्रा India-Japan के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से है.
सांस्कृतिक प्रदर्शन और प्रवासी भारतीयों की मुलाकात

PM Modi के होटल पहुंचने पर जापानी कलाकारों ने Gayatri Mantra और अन्य मंत्रों का जाप किया तो वहीं एक जापानी महिला कलाकार ने राजस्थानी भाषा में ‘पधारो म्हारे देस’ कहकर पीएम का स्वागत किया. भारतीय डायस्पोरा ने तिरंगा लहराकर जोरदार स्वागत किया. एक प्रवासी ने कहा, “मोदी जी का आगमन भारत-जापान संबंधों को मजबूत करेगा”. पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “टोक्यो पहुंचा… भारत-जापान विकास सहयोग को मजबूत करते हुए पीएम इशिबा से बातचीत करूंगा”.
पीएम मोदी के जापान दौरे का एजेंडा

PM Modi जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें India-Japan Summit में हिस्सा लेंगे… 29 अगस्त को शाम को द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें सिक्योरिटी, डिफेंस, ट्रेड, टेक्नोलॉजी, AI, सेमीकंडक्टर, कम्युनिकेशन, क्लीन एनर्जी और मेडिसिन सप्लाई चेन पर चर्चा होगी. इसके बाद दोनों नेता Dinner करेंगे. 30 अगस्त को मियागी प्रीफेक्चर में Bullet Train कोच फैक्ट्री का दौरा करेंगे… Japanese Media के अनुसार जापान भारत में अगले दशक में 10 ट्रिलियन येन (लगभग 5.93 लाख करोड़ रुपये) का निवेश घोषित करेगा. इसके अलावा क्वाड ग्रुपिंग पर भी चर्चा होगी. 100 से ज्यादा MoU पर हस्ताक्षर संभावित हैं और आर्थिक सहयोग के नए फ्रेमवर्क पर सहमति बन सकती है.
ट्रम्प के टैरिफ के बीच रणनीतिक साझेदारी

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के भारत पर 50% Tarrif लगाने के फैसले के बाद यह यात्रा रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी मजबूत करने के लिहाज से अहम है… विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि यह 2008 की सुरक्षा सहयोग घोषणा को अपग्रेड करने का अवसर है. 2035 विजन स्टेटमेंट जारी होगा… Japan का निवेश लक्ष्य दोगुना करने का ऐलान होगा. यात्रा सभ्यतागत बंधनों और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करेगी. जापान के बाद पीएम मोदी 31 अगस्त को China के तियानजिन में SCO Summit में हिस्सा लेंगे.

 
         
         
        