GST बदलाव से आपकी जेब में कितने रुपए बचेंगे? दूध, दवा, TV-AC सस्ते, लग्जरी पर 40% Tax. किसे होगा फायदा, किसे होगा नुकसान.? समझिए सारी Calculation.
New Delhi : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को 56वीं GST Council Meeting में GST स्लैब को 4 (5%, 12%, 18%, 28%) से घटाकर 2 (5%, 18%) कर दिया, जिसे PM नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले से ‘दिवाली गिफ्ट’ बताया था. यह GST 2.0 का हिस्सा है, जो आम जरूरतों (दूध, दवा, टीवी, एसी, कार, इंश्योरेंस) को सस्ता करेगा, जबकि लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं जैसे तंबाकू, बड़ी कारें, 350cc+ बाइक, पर 40% स्लैब लागू होगा. ये बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे जिससे मध्यम वर्ग और MSME को राहत मिलेगी. यह फैसला ट्रम्प के 50% टैरिफ से भारत के 7 लाख करोड़ के व्यापार पर असर को कम करने और घरेलू मांग बढ़ाने के लिए लिया गया है.
56वीं बैठक में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

- आम जरूरतें सस्ती – साबुन, शैंपू, AC, कार, मोबाइल, टीवी (32 इंच से ऊपर) पर GST 28% से 18%. दूध, रोटी, पिज्जा ब्रेड, छेना, 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारी की दवाएं GST-मुक्त. हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर 18% GST हटा.
- लग्जरी पर नया स्लैब – मध्यम/बड़ी कारें, 350cc+ मोटरसाइकिल, तंबाकू, सिगरेट पर 28% की जगह 40% GST.
- योजना का मकसद – आम आदमी को राहत, MSME को समर्थन, तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों का उपयोग कम करना.
- GST 2.0 – टैक्स ढांचा सरल, इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर (कच्चा माल > तैयार माल टैक्स) ठीक करना.
- अनुपालन सरलीकरण – प्री-फिल्ड रिटर्न, ऑटोमेटेड रिफंड, डिजिटल इनवॉइसिंग अपडेट.
सस्ती होने वाली चीजें और बचत
- ग्रोसरी – मासिक ₹20,000 खर्च पर ₹1,000 बचत (12% से 5%).
- मोबाइल – ₹12,000 का फोन ₹10,800 (28% से 18%, ₹1,200 बचत).
- इंश्योरेंस – ₹10,000 प्रीमियम पर ₹1,800 बचत (18% से 0%).
- AC/टीवी – AC पर ₹1,500-2,500, 32 इंच+ टीवी पर ₹2,500-3,500 बचत (28% से 18%).
- निर्माण – ₹20 लाख के घर पर ₹50,000 बचत (सीमेंट, सामग्री पर GST कम).
महंगी चीजें – 40% स्लैब

मध्यम/बड़ी कारें, 350cc+ मोटरसाइकिल, तंबाकू, सिगरेट, शराब, लग्जरी घड़ियां, प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स पर 40% GST… इसके पीछे मकसद हानिकारक उत्पादों का उपयोग कम करना और राजस्व को बढ़ाना है.
क्या है इस फैसले की वजह?

PM Modi ने 15 अगस्त को ‘नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स’ की घोषणा की, जिसे ट्रम्प के 50% Tariff (25% बेस + 25% पेनल्टी, 27 अगस्त से लागू) का जवाब माना जा रहा है. टैरिफ से भारत के ₹7 लाख करोड़ के निर्यात प्रभावित, अकेले पंजाब को ₹30,000 करोड़ नुकसान बताया जा रहा है. लेकिन विशेषज्ञ अरुण कुमार के अनुसार “GST कटौती से घरेलू मांग बढ़ेगी, GDP में 0.25-0.50% गैप कम होगा. टैरिफ का नुकसान घरेलू खपत से कवर होगा”. वहीं एक्सपर्ट शरद कोहली का कहना है कि “अब एक्सपोर्टर्स भारत में ही अपना माल बेचेंगे जिससे MSME को भी फायदा होगा”.
