 
                  मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनियाभर से लगा बधाइयों का तांता. ट्रंप से लेकर नेता, अभिनेता तक सबने दी बधाई. Rahul ने भी किया B’day Wish
New Delhi : देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi का आज 75वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर पीएम मोदी को दुनिया भर से बधाई मिल रही है… सबसे पहले आपको PM Modi के दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के बारे में बताते हैं जिन्होने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की और सबसे पहले उन्हे जन्मदिन की बधाई दी… Trump ने मंगलवार रात करीब 11 बजे PM Modi से फोन पर बात करके उन्हे बधाई थी. इसके आधे घंटे बाद उन्होने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर PM Modi से बातचीत की जानकारी दी…
Donald Trump ने लिखा…

“अभी-अभी मेरे दोस्त PM Narendra Modi से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई है… मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वे बेहद अद्भुत काम कर रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करने में नरेंद्र मोदी, आपके सहयोग के लिए धन्यवाद”.
जवाब में PM मोदी ने X पर लिखा…

“Thank you my friend President Trump… मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके Phone Call और बधाई के लिए धन्यवाद. आपकी तरह मैं भी India-America के बीच व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. Russia-Ukraine संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का हम समर्थन करते हैं”.
राष्ट्रपति ने बधाई दी और लिखा

“भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं… परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होने अपने असाधारण नेतृत्व से देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है. आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास दिखा रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं, आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें और अपने अद्वितीय नेतृत्व से देश को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं”.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बधाई

कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद Rahul Gandhi ने भी X पर पोस्ट करके PM Modi को जन्मदिन और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं…
अखिलेश यादव ने भी दी बधाई
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बधाई देते हुए लिखा – “PM Modi को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई”.
BJP ने शेयर किया शॉर्ट वीडियो

भारतीय जनता पार्टी ने भी पीएम मोदी की कहानी के कुछ Short Video Share किए हैं और इसे Modi Story नाम दिया है… वीडियो में चाय का गिलास और Modi Story लिखा है… इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा जैसे पार्टी के कई बड़े नेताओं ने PM से जुड़े किस्से सुनाए हैं.
शाह ने शेयर किए पुराने किस्से
गृह मंत्री अमित शाह ने PM Modi के साथ कुछ पुराने किस्से शेयर करते हुए बताया कि – “मोदी जी ने ये संवेदनशील सीख दी थी कि संगठन में खुद से पहले कार्यकर्ताओं का ध्यान रखना चाहिए… उनकी वो सीख आज भी मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनी हुई है. विश्वास, अपनापन और समर्पण, यही संगठन की आत्मा है और यही Modi JI की सबसे बड़ी शिक्षा है”.
BJP ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा

पीएम मोदी के जन्मदिन के खास अवसर पर उनकी पार्टी भाजपा ने देशभर में दो हफ्ते का सेवा पखवाड़ा शुरू किया है… इस दौरान बीजेपी शासित राज्यों में ‘नमो युवा रन’ और रक्तदान शिविर आयोजित किए गए. केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने इस खास मौके ब्लड डोनेट किया तो वहीं हरियाणा के CM Nayab Saini ने रोहतक में पौधारोपण और युवा मैराथन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
किस-किस सिलेब्रिटी ने दी बधाई?

शाहरुख खान ने वीडियो शेयर कर कहा “PM Modi का अनुशासन उनकी जीवन यात्रा में शामिल”.
आमिर खान ने वीडियो शेयर कर कहा “PM Modi ऐसे ही देश को आगे बढ़ाते रहें”.
अजय देवगन ने भी वीडियो शेयर कर PM Modi के साथ पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया.
धीरेंद्र शास्त्री ने वीडिये शेयर कर कहा “मोदी युगपुरुष हैं, उनका मिशन और विजन महान”.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा “मोदी की सफलता का सबसे बड़ा कारण उनका समय का सम्मान”.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/RDor6