Haryana में PM Modi के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा… Rohtak में जेपी नड्डा और सीएम सैनी ने किया पौधारोपण. विपुल गोयल ने बांटे लड्डू

Rohtak : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं और उनके 75वें जन्मदिवस के मौके पर हरियाणा भाजपा ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है… बुधवार सुबह ही हरियाणा के रोहतक में CM Nayab Saini ने मानसरोवर पार्क में पौधारोपण किया साथ ही झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया. सीएम सैनी ने ‘नशा मुक्त हरियाणा’ के तहत Youth Marathon को भी हरी झंडी दिखाई साथ ही खुद भी दौड़ लगाई. इस दौरान हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी उनके साथ दिखाई दिए.
जेपी नड्डा भी पहुंचे रोहतक

इस खास अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda भी रोहतक पहुंचे… उन्होंने ‘नमो मियावाकी वन’ में पौधारोपण किया… इसके बाद वह Maharshi Dayanand University में प्रदर्शनी, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर और पोषण अभियान के तहत आयोजित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस खास कार्यक्रम में PM Modi का LIVE प्रसारण भी दिखाया जाएगा.
विपुल गोयल ने बांटे लड्डू

इसके अलावा हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल ने भी हर्षोल्लास के साथ PM Modi का जन्मदिन मनाया और लड्डू बांटे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गोयल ने भी स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा लिया.

https://shorturl.fm/98QSm
https://shorturl.fm/9hw9h