PM Gati Shakti Terminal. कुरुक्षेत्र में हुआ PM गति शक्ति टर्मिनल का उद्घाटन… 18 एकड़ में बनकर तैयार हुआ डिपो. किसान, व्यापारी, युवाओं को मिलेगा लाभ
Kurukshetra : हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने शनिवार को कुरुक्षेत्र के थानेसर उपमंडल के धीरपुर गांव में शराफ ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा विकसित इनलैंड कंटेनर डिपो के तहत पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये टर्मिनल हरियाणा को लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन के क्षेत्र में एक नई शक्ति के रूप में स्थापित करेगा. साथ ही ये परियोजना “विकसित भारत-विकसित हरियाणा” के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी.
किसानों और व्यापारियों को होगा लाभ

CM Saini ने कहा कि ये डिपो न केवल एक आधुनिक लॉजिस्टिक सुविधा है बल्कि हरियाणा के किसानों, व्यापारियों और उद्यमियों की समृद्धि के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र, जो कि हमेशा साहसिक फैसलों के लिए जाना जाता है, अब इस टर्मिनल के जरिए आर्थिक विकास का नया अध्याय लिखेगा. ये डिपो उत्तर भारत को वैश्विक बाजारों से जोड़ेगा.
पूर्व सीएम मनोहर लाल की भूमिका
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपनी दुबई यात्रा के दौरान इस परियोजना को मंजूरी दी थी. ये हरियाणा की Ease of Doing Business नीति और Go Global अप्रोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों की बिजनेस लागत कम करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए काम कर रही है. विदेश सहयोग विभाग इस दिशा में उद्यमियों को मार्गदर्शन और कुशल मानव संसाधन उपलब्ध करा रहा है.
गति शक्ति टर्मिनल की विशेषताएं

18 एकड़ में फैला ये इनलैंड कंटेनर डिपो कस्टम क्लीयरेंस, वेयरहाउसिंग और कोल्ड स्टोरेज जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. पहले ऐसी सुविधाएं दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों तक सीमित होती थीं… लेकिन अब कुरुक्षेत्र में इनका विस्तार निवेश और व्यापार को बढ़ावा देगा. सीएम ने बताया कि लॉजिस्टिक्स इंडेक्स में हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है और लगातार तीन वर्षों से लैंड-लॉक्ड राज्यों में लीड्स सर्वेक्षण में अचीवर श्रेणी में बना हुआ है. सैनी ने कहा कि पलवल में शराफ ग्रुप की ओर से 115 एकड़ में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क संचालित हो रहा है, जबकि रेवाड़ी में 30 एकड़ में ट्रांसशिप हब विकसित किया जा रहा है. ये परियोजनाएं हरियाणा को वैश्विक सप्लाई चेन का हिस्सा बनाएंगी.
पर्यावरण और आर्थिक लाभ
ये टर्मिनल पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का हिस्सा है जो रेल, सड़क, बंदरगाह और लॉजिस्टिक्स को एकीकृत कर भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत करता है. ये परियोजना हरियाणा में कार्बन उत्सर्जन कम करने और ईंधन की बचत में भी योगदान देगी. आपको बता दें उद्घाटन समारोह में शराफ ग्रुप के संस्थापक मेजर जनरल शराफुद्दीन शराफ सहित कई बड़े व्यक्ति मौजूद थे. सीएम ने उनके निवेश और हरियाणा सरकार की नीतियों पर विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया.
