PK Trolled Congress: प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर हमला
PK Trolled Congress: राहुल की जीप पर लालू का लॉक!
बिहार में PK Trolled Congress मामला गरमाया हुआ है। रोहतास के बिक्रमगंज में अपनी बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर ऐसा तीर मारा कि दिल्ली दरबार तक सनाका खिंच गया। PK बोले — “बिहार कांग्रेस लालू यादव की जेब में फिट है। राहुल गांधी की जीप पर कौन चढ़ेगा, कौन उतरेगा, ये भी लालू जी तय करते हैं।” अब भला कन्हैया कुमार और पप्पू यादव जैसे ‘मंच लफंगे’ बेचारे किस खेत की मूली हैं, लालू जी ने बोला — उतर जाओ! तो उतरना ही होगा। PK के इस तंज ने बिहार की राजनीति को फिर उबाल दे दिया है।
बिहार कांग्रेस या RJD की सब-लीज?
PK Trolled Congress- प्रशांत किशोर ने ताना मारते हुए कहा कि कांग्रेस का बिहार चैप्टर अब RJD का सब-लीज ऑफिस बन चुका है। “बिहार कांग्रेस के नेता नाम के लिए हैं, फ़ैसले लालू यादव लेते हैं। कौन भाषण देगा, कौन झंडा पकड़ेगा, कौन जीप पर बैठेगा — सब लालू जी की मेहरबानी से।” PK बोले — “राहुल गांधी को शायद पता नहीं कि बिहार में उनकी पार्टी अब आत्मनिर्भर नहीं रही। सब लालू जी के आशीर्वाद से होता है।” जनता ने भी खूब ताली बजाई — ‘सही कहा PK, लालू यादव बिहार के CEO हैं और कांग्रेस उनका Branch Office!’
PK Trolled Congress: बिहार के पलायन पर भी साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने बिहार के पलायन पर भी जमकर बोला। बिक्रमगंज के मंच से PK ने कहा — “कश्मीर में गोलीबारी हो, उत्तराखंड में सुरंग में फंसना हो या हैदराबाद में फैक्ट्री में आग लगना — हताहतों में बिहार के मजदूर जरूर मिलते हैं। 50 लाख से ज़्यादा बिहारी परदेसी बनकर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।” PK बोले — “जन सुराज इस बदहाली को खत्म करेगा। बिहार के नौजवानों को रोज़गार के लिए दिल्ली-मुंबई नहीं भागना पड़ेगा। मजहब की राजनीति छोड़ो, काम की बात करो।”
जनता की ख्वाहिश — ताज बदलो, बिहार बदलो
PK Trolled Congress पर सोशल मीडिया भी जल उठा है — लोग कह रहे हैं कि PK ने राहुल गांधी और लालू यादव की अंदरूनी सेटिंग का कच्चा चिट्ठा खोल दिया। अब सवाल ये — क्या बिहार की जनता इस बार फिर पिछलग्गू बनकर वोट देगी या जन सुराज जैसी नई सोच को मौका देगी? PK ने इशारों में कह दिया — “अब बिहार ठेकेदारों के भरोसे नहीं, अपने भरोसे चलेगा। जीप राहुल की हो या लालू की, जनता स्टेयरिंग पकड़ चुकी है!”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुजीत सागर
📍 लोकेशन: पटना, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Bihar Assembly Election 2025: NDA-Mahagathbandhan में सीटों का खिचड़ी घोटाला!
#PKTrolledCongress #RahulGandhi #LaluYadav #BiharCongress #PrashantKishor #KanhaiyaKumar #PappuYadav #जनसुराज #BiharPolitics #खबरीलालडिजिटल
