Road Scam-पीलीभीत

Road Scam: पीलीभीत में सड़क घोटाला, चार इंच की सड़क पर छः इंच का भ्रष्टाचार

Road Scam – सिरसा सरदाह की सड़क ने एक बार फिर बता दिया — यहां Corruption का डायटिंग प्लान सड़क पर चलता है, जनता पर नहीं! सड़क के नाम पर जो भी बजट आता है, वो ठेकेदार-अफसर की तोंद में फिट हो जाता है — बाकी बची सड़क, वो स्लिम फिट होकर जनता को गड्ढे गिनवाती रहती है!

संवाददाता-शकुश मिश्रा।पीलीभीत

Road Scam:सड़क भी करने लगी डाइटिंग — पीलीभीत में भ्रष्टाचार ने घटाया कंक्रीट का वजन!

कभी सड़क को डाइटिंग करते देखा है? नहीं देखा तो एक बार पीलीभीत के सिरसा सरदाह गांव चले आइए, यहां सड़क भी वजन घटाने की ऐसी बेमिसाल तरकीब अपना रही है कि जिम वाले भी शरमा जाएं! लोक निर्माण विभाग ने कहा था 6 इंच मोटी सीसी रोड बनेगी, ठेकेदार ने सोचा सड़क की सेहत से क्या लेना, अपनी जेब की मोटाई देखो — और सड़क को भी डाइटिंग पर भेज दिया! नतीजा — सरकारी कागजों में तो 6 इंच की मोटी सड़क मुस्कुरा रही है, मगर धरती पर 4 इंच की दुबली-पतली सड़क हड्डियां दिखा रही है।

📏 सड़क का वजन घटा, कमीशन का वजन बढ़ा — ‘Corruption’ ने ही किया डायट चार्ट तैयार! Road Scam:

जिस सड़क पर जनता को भरोसा था, उस पर ठेकेदार और अफसरों ने मिलकर Corruption का डायट चार्ट लागू कर दिया। गांव वाले नाप लेकर पहुंचे तो सड़क की हड्डी-पसली सब बाहर! वीडियो बनाया — सोशल मीडिया पर उड़ेल दिया — ताकि दुनिया देख ले कि सड़क को कैसे मिलाकर गोटियां फिट की जाती हैं। 28.90 लाख की लागत से सड़क बनाने वाले जनाब ने सड़क का बजट तो पूरा खा लिया, पर सीमेंट-गिट्टी पर कर दी डायटिंग! अब सड़क पूरी बने उससे पहले ही दरारें ऐसे निकल आईं जैसे व्रत तोड़ने के बाद भूख!

Road Scam:पीलीभीत
Road Scam:पीलीभीत

सड़क का मोटापा ठेकेदार की तोंद में समाया — गांव वाले बोले: यह कैसा फिटनेस प्लान!

सड़क पतली हुई, मगर ठेकेदार की तोंद मोटी हो गई — गांव वाले हंसते-हंसते कह रहे हैं कि लगता है सड़क का पूरा पौष्टिक हिस्सा ठेकेदार साहब के बैंक खाते में पहुंच गया! ठेकेदार जी कहते हैं — ‘हमने तो मानक के मुताबिक बनाया!’ अब कोई बताए भाई, सड़क की मोटाई घटा कर किस मानक में लिखा है? सड़क पर गिट्टी, सीमेंट कम — मगर बातों में मलाई पूरी! सड़क की सेहत से खिलवाड़ कर के Corruption को फिट रखा जा रहा है — यही तो असली खेल है!

जांच के नाम पर अफसरों का भी डाइट प्लान — कार्रवाई का वजन भी हल्का!

पीडब्ल्यूडी वाले कह रहे हैं — ‘वीडियो की जांच होगी!’ अब जांच भी वही पुराना डायलॉग — सड़क जितनी पतली, कार्रवाई उतनी ही कमजोर! गांव वाले सड़क नाप-नाप कर परेशान, अफसर मीटिंग कर-कर के आश्वासन परोस रहे हैं। जब सड़क का 2 इंच गायब हो सकता है, तो कार्रवाई की क्या औकात! सड़क की डाइटिंग तो दिख रही है, लेकिन जनता की उम्मीदों का वजन कब बढ़ेगा — इसका कोई ठेकेदार नहीं मिलेगा!

सड़क पतली हो गई, भरोसा भी! खबरीलाल कहता है — ‘Corruption’ ने सड़क को बना दिया जीरो साइज!

सड़क का वजन घटा — जनता का भरोसा भी! खबरीलाल यही कहता है कि इस गांव की सड़क ने साबित कर दिया कि यहां Corruption सड़क से मोटा है। सड़क पर वजन घटता रहेगा, कमीशन पर मोटाई चढ़ती रहेगी। सड़क उखड़ेगी, गड्ढे बढ़ेंगे, जनता फिर रोएगी — और ठेकेदार अफसर की जेब फिर भारी होगी। सड़क हो या पुलिया — सिस्टम का डायटिंग प्लान सब पर लागू है — बस अफसरों के कमीशन में किसी तरह की कैलोरी कटौती नहीं होती!

भ्रष्टाचार की सड़क: आंकड़े बता रहे हकीकत

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार कोई नई कहानी नहीं है। देशभर में ठेकेदार और अधिकारियों की ‘जुगलबंदी’ ने जनता के पैसे को गड्ढों में दफन कर दिया है। कुछ आंख खोलने वाले आंकड़े:
PMGSY की लूट: 2024-25 में झारखंड के पहाड़कट्टा में ग्रामीणों ने PMGSY सड़कों में घटिया सामग्री और रात में ढलाई की शिकायत की। सड़कें बनने से पहले ही ‘सपना’ बन गईं।
हरदोई का घोटाला: 2024 में उत्तर प्रदेश के हरदोई में चार सड़कों की खराब गुणवत्ता के चलते 16 PWD इंजीनियर निलंबित हुए। लेकिन सड़कें? वो तो अब भी टूटी पड़ी हैं।
मुंगेर का मजाक: 2025 में बिहार के मुंगेर में 8 इंच की सड़क 3 इंच में सिमट गई। सड़कें टूटने लगीं, और ठेकेदार ‘मानक’ का राग अलापते रहे।
CAG की चेतावनी: 2023 की CAG रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 20-30% ग्रामीण सड़क परियोजनाओं में गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन हुआ, जिससे अरबों रुपये का नुकसान हुआ।
इन आंकड़ों से साफ है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार अब एक ‘कला’ बन चुका है। ठेकेदार 6 इंच का वादा करते हैं, 4 इंच बनाते हैं, और बाकी 2 इंच का पैसा उनकी जेब में ‘सुरक्षित’ हो जाता है।

Road Scam: सड़क या सपना?

पीलीभीत का यह मामला भ्रष्टाचार की उस सड़क का नमूना है, जो कागजों पर तो चमकती है, लेकिन हकीकत में टूटती है। ग्रामीणों की सतर्कता और सोशल मीडिया ने इस ‘पापड़ सड़क’ की पोल खोली, लेकिन सवाल वही है: क्या जांच के बाद ठेकेदार और अधिकारी सजा पाएंगे, या यह मामला भी ‘जांच’ की फाइलों में दफन हो जाएगा?
जब तक भ्रष्टाचार की इस सड़क पर ‘ब्रेक’ नहीं लगेगा, तब तक जनता का पैसा गड्ढों में दफन होता रहेगा, और सड़कें पापड़ की तरह टूटती रहेंगी।

Written by khabarilal.digital Desk

ये खबरें भी पढ़ें

Pilibhit Crime! बेटी होने पर शैतान बना बाप, 3 माह की मासूम को बेड पर फेंका

More From Author

Boxing World Cup 2025.

Boxing World Cup 2025. Indian Team ने किया नामों का ऐलान. Boxing टीम में भी हरियाणा का दबदबा. 20 में से 16 खिलाड़ी सिर्फ हरियाणा से.

Fertilizer Scam!-बलरामपुर

बलरामपुर में खाद के खेल का भंडाफोड़ — रेट बोर्ड गायब, स्टॉक हवा हवाई!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP