 
                                                      
                                                Road Scam-पीलीभीत
Road Scam – सिरसा सरदाह की सड़क ने एक बार फिर बता दिया — यहां Corruption का डायटिंग प्लान सड़क पर चलता है, जनता पर नहीं! सड़क के नाम पर जो भी बजट आता है, वो ठेकेदार-अफसर की तोंद में फिट हो जाता है — बाकी बची सड़क, वो स्लिम फिट होकर जनता को गड्ढे गिनवाती रहती है!
संवाददाता-शकुश मिश्रा।पीलीभीत
Road Scam:सड़क भी करने लगी डाइटिंग — पीलीभीत में भ्रष्टाचार ने घटाया कंक्रीट का वजन!
कभी सड़क को डाइटिंग करते देखा है? नहीं देखा तो एक बार पीलीभीत के सिरसा सरदाह गांव चले आइए, यहां सड़क भी वजन घटाने की ऐसी बेमिसाल तरकीब अपना रही है कि जिम वाले भी शरमा जाएं! लोक निर्माण विभाग ने कहा था 6 इंच मोटी सीसी रोड बनेगी, ठेकेदार ने सोचा सड़क की सेहत से क्या लेना, अपनी जेब की मोटाई देखो — और सड़क को भी डाइटिंग पर भेज दिया! नतीजा — सरकारी कागजों में तो 6 इंच की मोटी सड़क मुस्कुरा रही है, मगर धरती पर 4 इंच की दुबली-पतली सड़क हड्डियां दिखा रही है।
📏 सड़क का वजन घटा, कमीशन का वजन बढ़ा — ‘Corruption’ ने ही किया डायट चार्ट तैयार! Road Scam:
जिस सड़क पर जनता को भरोसा था, उस पर ठेकेदार और अफसरों ने मिलकर Corruption का डायट चार्ट लागू कर दिया। गांव वाले नाप लेकर पहुंचे तो सड़क की हड्डी-पसली सब बाहर! वीडियो बनाया — सोशल मीडिया पर उड़ेल दिया — ताकि दुनिया देख ले कि सड़क को कैसे मिलाकर गोटियां फिट की जाती हैं। 28.90 लाख की लागत से सड़क बनाने वाले जनाब ने सड़क का बजट तो पूरा खा लिया, पर सीमेंट-गिट्टी पर कर दी डायटिंग! अब सड़क पूरी बने उससे पहले ही दरारें ऐसे निकल आईं जैसे व्रत तोड़ने के बाद भूख!

सड़क का मोटापा ठेकेदार की तोंद में समाया — गांव वाले बोले: यह कैसा फिटनेस प्लान!
सड़क पतली हुई, मगर ठेकेदार की तोंद मोटी हो गई — गांव वाले हंसते-हंसते कह रहे हैं कि लगता है सड़क का पूरा पौष्टिक हिस्सा ठेकेदार साहब के बैंक खाते में पहुंच गया! ठेकेदार जी कहते हैं — ‘हमने तो मानक के मुताबिक बनाया!’ अब कोई बताए भाई, सड़क की मोटाई घटा कर किस मानक में लिखा है? सड़क पर गिट्टी, सीमेंट कम — मगर बातों में मलाई पूरी! सड़क की सेहत से खिलवाड़ कर के Corruption को फिट रखा जा रहा है — यही तो असली खेल है!
जांच के नाम पर अफसरों का भी डाइट प्लान — कार्रवाई का वजन भी हल्का!
पीडब्ल्यूडी वाले कह रहे हैं — ‘वीडियो की जांच होगी!’ अब जांच भी वही पुराना डायलॉग — सड़क जितनी पतली, कार्रवाई उतनी ही कमजोर! गांव वाले सड़क नाप-नाप कर परेशान, अफसर मीटिंग कर-कर के आश्वासन परोस रहे हैं। जब सड़क का 2 इंच गायब हो सकता है, तो कार्रवाई की क्या औकात! सड़क की डाइटिंग तो दिख रही है, लेकिन जनता की उम्मीदों का वजन कब बढ़ेगा — इसका कोई ठेकेदार नहीं मिलेगा!
सड़क पतली हो गई, भरोसा भी! खबरीलाल कहता है — ‘Corruption’ ने सड़क को बना दिया जीरो साइज!
सड़क का वजन घटा — जनता का भरोसा भी! खबरीलाल यही कहता है कि इस गांव की सड़क ने साबित कर दिया कि यहां Corruption सड़क से मोटा है। सड़क पर वजन घटता रहेगा, कमीशन पर मोटाई चढ़ती रहेगी। सड़क उखड़ेगी, गड्ढे बढ़ेंगे, जनता फिर रोएगी — और ठेकेदार अफसर की जेब फिर भारी होगी। सड़क हो या पुलिया — सिस्टम का डायटिंग प्लान सब पर लागू है — बस अफसरों के कमीशन में किसी तरह की कैलोरी कटौती नहीं होती!
भ्रष्टाचार की सड़क: आंकड़े बता रहे हकीकत
Road Scam: सड़क या सपना?
✅ Written by khabarilal.digital Desk
ये खबरें भी पढ़ें
Pilibhit Crime! बेटी होने पर शैतान बना बाप, 3 माह की मासूम को बेड पर फेंका

 
         
         
         
        