Pilibhit prisoner escape बन गया UP पुलिस की नई वेब सीरीज़

Pilibhit Prisoner Escape: कैदी फरार, पुलिस बेकार! जेल में था बॉबी, सपनों में था बॉन्ड, केजीएमयू में कर दिया इतना बड़ा कांड!

Pilibhit prisoner escape की  घटना यूपी पुलिस के सुरक्षा इंतज़ामों पर करारा तमाचा है, जहां हत्या का आरोपी बॉबी इलाज के बहाने केजीएमयू लखनऊ पहुंचा और फिर पुलिस को फिल्मी अंदाज़ में चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अभी तक खाली हाथ है, और सोशल मीडिया पर Pilibhit prisoner escape चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें बॉबी को ‘रियल लाइफ मिल्खा’ कहा जा रहा है।

संवाददाता-शकुश मिश्रा
लोकेशन-पीलीभीत

Pilibhit prisoner escape बन गई UP पुलिस की नई वेब सीरीज़

भई, पीलीभीत का बॉबी तो ऐसा निकला कि बॉलीवुड के भगोड़ों को भी मात दे दे! कैदी फरार होने की कहानियां तो हमने फिल्मों में खूब देखीं, लेकिन बॉबी ने इसे हकीकत में बदल दिया। पीलीभीत जिला जेल में हत्या के इल्जाम में बंद ये शातिर 12 जून 2025 को लखनऊ के KGMU अस्पताल से ऐसा फुर्र हुआ कि पुलिस अब तक “बॉबी-बॉबी” चिल्लाते हुए गलियां नाप रही है। 2024-25 में कैदी फरार होने की घटनाएं बढ़ी हैं, और बॉबी ने तो इस लिस्ट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया। तो चलिए आपको बताते हैं कि, बॉबी ने पुलिस को कैसे चकमा दिया!

Pilibhit prisoner escape: लखनऊ की सैर, डॉक्टरों की दया और पुलिस की ‘दयनीयता’

पीलीभीत के न्यूरिया थाना इलाके के बिथरा गांव का बॉबी 15 मार्च 2025 को हत्या के केस में जेल पहुंचा था। लेकिन भाई, जेल का पहला दिन हो या आखिरी, बॉबी का दिमाग तो कैदी फरार होने की स्क्रिप्ट लिखने में जुटा रहा। तीन महीने बाद, 12 जून को उसने ऐसा नाटक रचा कि सलमान खान भी शरमा जाए! सांस लेने में दिक्कत, थोड़ी खांसी, और ढेर सारी ड्रामेबाजी। जेल के डॉक्टरों ने सोचा, “अरे, ये तो गंभीर है!” और उसे जिला अस्पताल भेज दिया। बस फिर क्या था, पहला प्लान कामयाब होते ही, बॉबी दूसरे प्लान की तैयारी में जुट गया।जिला अस्पताल पहुंचकर बॉबी ने ऐसा ड्रामा किया कि, डॉक्टरों को उसे KGMU लखनऊ रेफर करने पर मजबूर होना पड़ा। अब बॉबी पुलिस के साथ इलाज के नाम पर लखनऊ की हसीन वादियों में सैर कर रहा था, और जैसे ही उसे KGMU में भर्ती कराया गया, वो ऐसा फुर्र हुआ कि, पुलिस अब गूगल मैप्स से लेकर ज्योतिषियों तक उसकी कुंडली खंगाल रही है।
KGMU में पुलिस की कड़ी निगरानी थी, लेकिन बॉबी के दिमाग में तो “जेल ब्रेक” का ट्रेलर चल रहा था। सोमवार को, जब पुलिस वाले शायद चाय की चुस्कियों में मस्त थे, बॉबी ने एक झटके में उन्हें चकमा दे दिया। अस्पताल के कॉरिडोर से वो ऐसे गायब हुआ, जैसे आमिर खान “PK” में गायब हो गया था! जेल अधीक्षक राजेश शुक्ला जी बोले – “हां, हां, भागा है… हम ढूंढ रहे हैं…” इस बयान से जनता को उतना ही सुकून मिला जितना बारिश में टपकती छत देखकर प्लास्टिक की थैली से मिलता है।

पुलिस ढूंढ रही है बॉबी को या आत्मसम्मान को?

अब पुलिस साहबान बॉबी को ढूंढ रहे हैं , वैसे ही जैसे UPSC वाले ढूंढते हैं पेपर में सही ऑप्शन। पीलीभीत से लखनऊ और फिर सोशल मीडिया तक – “कहीं देखा है इस चेहरे को?” वाले पोस्टर तैयार हैं। लेकिन बॉबी तो जैसे स्विस बैंक अकाउंट हो गया – सबको मालूम है होता है, पर मिलता किसी को नहीं।

2024-25 में कैदी फरार: आंकड़े और पुलिस का ‘खाक छानना’!

2024-25 में कैदी फरार होने की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक देशभर में 150 से ज्यादा कैदी जेलों या हिरासत से भागने में कामयाब हुए हैं। इनमें से सिर्फ 60 को ही पुलिस दोबारा पकड़ पाई है, यानी 40% से भी कम! उत्तर प्रदेश में तो ये आंकड़ा और चिंताजनक है, जहां 30 से ज्यादा कैदी फरार हुए, और सिर्फ 10 को पकड़ा जा सका। बॉबी जैसे शातिरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है।
पीलीभीत पुलिस और लखनऊ पुलिस ने मिलकर बॉबी को ढूंढने के लिए कई टीमें बनाईं, लेकिन नतीजा? सिफर! स्थानीय लोग तो मजाक उड़ा रहे हैं, “बॉबी ने तो पुलिस को ट्रेलर दिखाया, अब पूरी पिक्चर बाकी है!” एक पुलिसवाला तो गुस्से में बोला, “ये बॉबी कहीं UPSC की तैयारी तो नहीं कर रहा, इतना तेज दिमाग जो ठहरा!” पुलिस ने CCTV खंगाले, मुखबिरों को लगाया, लेकिन बॉबी का पता नहीं चला। शायद वो पीलीभीत के खेतों में छुपा हो या लखनऊ की गलियों में चाट खा रहा हो!

बॉबी का अगला कदम: हीरो बनेगा या विलेन?

अब सवाल ये है कि बॉबी भाई कहां हैं? क्या वो पीलीभीत के जंगलों में अपनी अगली साजिश रच रहे हैं या लखनऊ के हजरतगंज में स्टाइल मार रहे हैं? स्थानीय लोग तो कहते हैं, “हमारा बॉबी अब लोकल सुपरस्टार है!” पुलिस ने वादा किया है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा, लेकिन तब तक बॉबी अपनी आजादी का जश्न मना रहा है। अगर आप कहीं बॉबी को देखें, तो पुलिस को फोन करने से पहले एक सेल्फी तो बनता है, क्योंकि ये कैदी फरार अब पीलीभीत का नया लीजेंड बन चुका है!

2024-25 में फरार कैदी की लिस्ट में बॉबी का नाम टॉप पर है, और पुलिस? वो अभी भी “खाक छान रही है”। आप क्या सोचते हैं, बॉबी अगली बार कहां धमाल मचाएगा ? कमेंट में बताइए!

#कैदी_फरार #पीलीभीत #KGMU_लखनऊ #बॉबी_भगोड़ा #उत्तर_प्रदेश #पुलिस #जेल_ब्रेक #वायरल_खबर #Pilibhit_News #UP_Police #DGP_UP #Crime_News #Satire

More From Author

Panipat Model Murder Case.

Model Simmi Murder Update. प्यार, जलन और फिर मोहब्बत का The End. हरियाणा की उभरती Model Simmi हत्याकांड पर सबसे बड़ा खुलासा||

Haryana Congress Big Blunder!

Haryana Congress Big Blunder! मृत Himani Narwal को कांग्रेस ने बनाया प्रदेश सचिव… कांग्रेस की चूक पर विपक्षी दलों ने उठाए सवाल

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP