Pilibhit News: आदमखोर बाघ की दहशत

Pilibhit News : बेकाबू आदमखोर, महिला को गन्ने के खेत में घसीट ले गया…

Pilibhit News: पीलीभीत में आदमखोर की दहशत

Pilibhit News: पीलीभीत में एक आदमखोर का आतंक है. आदमखोर की दहशत इस कदर है कि लोग रात के अंधेरे में तो दूर छोड़िए दिन में भी घर से बाहर निकलने से पहले हज़ार बार सोचते हैं.

महिला को गन्ने के खेत में घसीटा

ख़बर है कि आदमखोर एक महिला को गन्ने के खेत में घसीट ले गया है. दरअसल ये पूरा मामला पीलीभीत के हजारा क्षेत्र का है. जहां शांतिनगर में रामकिशोर की धर्मपत्नी रेशमा देवी  घर के आंगन में बर्तन साफ कर रहीं थीं. इस दौरान ही घात लगाकर बैठे आदमखोर बाघ ने रेशमा देवी पर हमला कर दिया. आदमखोर बाघ रेशमा देवी को गन्ने के खेत में घसीट कर ले गया.

ग्रामीणों ने की खेत की घेराबंदी

जब घात लगाकर बैठे आदमखोर ने महिला पर हमला किया तो महिला की चीख निकल पड़ी. महिला की चीख सुन उसके पति ने शोर मचाया इस दौरान गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और महिला की आवाज़ का पीछा करते हुए  ग्रामीण खेत तक जा पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने खेत की घेराबंदी कर दी.

pilibhit news आदमखोर बाघ का आतंक
सांकेतिक तस्वीर

महिला की मौत, आदमखोर फरार

जब लोगों ने गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर लिया और शोर मचा दिया. तो लोगों को अपने नज़दीक आता देख आदमखोर बाघ मौके से भाग गया. ऐसे में जब तक स्थानीय लोग महिला के करीब पहुंचे तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

More From Author

Govardhan Fair-हेमा मालिनी ने की समीक्षा बैठक

Govardhan Fair को लेकर प्रशासन मुस्तैद, हेमा मालिनी ने खुद संभाली कमान

bike crash

Pilibhit में भीषण bike crash: तीन बाइकों की टक्कर में 6 घायल, 4 की हालत गंभीर

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP