Pilibhit News: पीलीभीत में सेप्टिक टैंक में उतरे पति-पत्नी समेत तीन की मौत

Pilibhit News: पीलीभीत में सेप्टिक टैंक में उतरे पति-पत्नी समेत तीन की मौत

Pilibhit News: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चली गई जान

Pilibhit News: पीलीभीत में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं. ये हादसा नए सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुआ है. पीलीभीत में हुए इस हादसे में पिता, बेटी और दामाद की जान गई है.

पुराने सेप्टिक टैंक से हुआ गैस का रिसाव

ये पूरा मामला पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र  के सेल्हा गांव का है. जहां नए सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे का कारण मौके पर स्थित पुराने सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव बताया जा रहा है. गैस के रिसाव से तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल सेल्हा गांव के प्रह्लाद मंडल ने कुछ समय पहले शौचालय का निर्माण कराया था, जिसके लिए एक सेप्टिक टैंक भी बनवाया गया था. इसी टैंक की सफाई करने के लिए प्रह्लाद और उसकी बेटी तनु और उसका दामाद कार्तिक टैंक में उतरे थे. इस दौरान ही मौके पर स्थित पुराने सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव हो गया. ऐसे में तीनों कुछ समझ पाते उससे पहले ही ज़हरीली गैस के कारण उनका दम घुंटने लगा. और तीनोें की जान चली गई.

Pilibhit News: पीलीभीत में सीवर टैंक में उतरे पति-पत्नी समेत तीन की मौत

ग्रामीणों ने टैंक से बाहर निकाला

 हादसे की भनक पाकर मौके पर पहुंची प्रह्लाद की पत्नी ने देखा कि तीनों टैंक में बेहोश पड़े हैं. तुरंत चीख पुकार मच गई ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया, तबतक तीनों की जान जा चुकी थी. कार्तिक और तनु की तीन बेटियां हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, तीनों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है. कार्तिक पड़ोस के गांव मैनागुलरिया का निवासी है. वो अपनी पत्नी के घर पर रह रहा था. प्रह्लाद की भी तीन बेटियां हैं, जिनमें से तनु सबसे बड़ी थी.

Pilibhit News: पीलीभीत में सीवर टैंक में उतरे पति-पत्नी समेत तीन की मौत

पुलिस और तहसीलदार पहुंचे

हादसे की सूचना पाकर रामनगरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. तो वहीं तहसीलदार वीरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पहुंचे, इस दौरान ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग की है. तहसीलदार ने पीड़ित परिजनों को नियमानुसार हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. तहसीलदार ने कहा है कि घटना की जानकारी दे दी गई है नियम के अनुसार मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

More From Author

CrimeMystery-वृंदावन में एक सनसनीखेज CrimeMystery सामने आया है, जहां यमुना किनारे युवक का शव मिला, हाथ-पैर बंधे, शराब की बोतलें पास मिलीं। हत्या या साजिश? पुलिस जांच में जुटी।

☠️ CrimeMystery: यमुना किनारे मिला युवक का बंधा शव, मथुरा में सनसनी

CorridorRow-वृदंवान कॉरिडोर को लेकर बखेड़ा!

बांके बिहारी में CorridorRow का महासंग्राम! गोस्वामी बोले- मंदिर हमारा, सरकार बोले- अध्यादेश तुम्हारा?

2.5 2 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP