Pilibhit News: Puranpur में अलग-अलग स्थानों से 4 लड़कियां लापता, शिकायत दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
Pilibhit News: पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. माधोटांडा थाना क्षेत्र में चार लड़कियों के लापता होने की घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है. लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जबकि एंटी रोमियो स्क्वायड की मौजूदगी केवल कागजों तक सीमित रह गई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी के मामले दर्ज किए हैं, लेकिन अपराधियों पर नकेल कसने में नाकामी साफ दिख रही है.
पहली घटना: युवती को बहला फुसलाकर ले गया पड़ोसी
माधोटांडा क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय युवती 12 जुलाई की रात लापता हो गई. परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि गांव के ही गुलशन उर्फ मित्रसेन, पुत्र दीनदयाल, उसे रात 2 बजे फुसलाकर अपने साथ ले गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला है.
दूसरी घटना: शादीशुदा व्यक्ति पर नाबालिग को भगाने का आरोप
2 जुलाई की सुबह 5 बजे, 17 वर्षीय एक किशोरी को गांव के ही मनोज गौतम ने बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने दोनों को एक साथ जाते देखा. किशोरी के पिता ने मनोज के घर जाकर शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. बताया जा रहा है कि मनोज शादीशुदा है, और परिजनों को आशंका है कि वो उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी कर सकता है.
![]()
तीसरी घटना: ब्यूटी पार्लर गई किशोरी लापता
एक और शख्स ने बताया कि उनकी बेटी 16 साल की बेटी 4 जुलाई की सुबह 8 बजे पूरनपुर में ब्यूटी पार्लर जाने के लिए घर से निकली थी. शाम तक उसका कोई पता नहीं चला. परिजनों ने खोजबीन की और कई बार फोन करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
चौथी घटना: दिव्यांग किशोरी का कोई सुराग नहीं
पूरनपुर के एक और शख्स ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय दिव्यांग बेटी 29 जून से लापता है. परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है. परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि लापता लड़कियों को जल्द ढूंढा जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो.
