 
                                                      
                                                प्रतीकात्मक तस्वीर
Pilibhit News: दर्द से चीखती रही बच्ची, नहीं पसीजा दरिंदे का दिल !
Pilibhit News Update
पीलीभीत (Pilibhit) के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है। एक व्यक्ति ने 13 वर्षीय नेत्रहीन बच्ची के साथ घिनौने अपराध को अंजाम दिया, जिसके बाद गांव सहित पूरे जनपद में आक्रोश फैल गया है।
घर पर अकेले थे बच्चे
परिजनों ने बताया कि घटना 14 जून की शाम लगभग 4 बजे की है, जब बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे, दरअसल बच्ची के माता-पिता एक बीमार रिश्तेदार का हालचाल जानने के लिए उसके घर गए हुए थे। घर पर केवल नेत्रहीन बच्ची सहित तीन छोटे बच्चे मौजूद थे। तभी गांव का ही एक व्यक्ति घर में घुस आया, उसने पहले बहला फुसलाकर अन्य बच्चों को बाहर भेज दिया और फिर नाबालिग बच्ची पर जुल्म किया।

दर्द से तड़पती रही बच्ची
पीड़ित बच्ची दर्द से तड़पती रही, चीख-चीखकर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन भी दरिंदा का दिल नहीं पसीजा। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी और को बताया तो आरोपी उसको जान से मार देगा।
बच्ची ने सुनाई आपबीती
जब बच्ची के माता-पिता घर पर पहुंचे तो बच्ची की हालत देखकर तड़प उठे। बार-बार पूछने पर बच्ची ने दर्दभरी आपबीती परिजनों को सुनाई, जिसके बाद परिजन ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है। बरखेड़ा थाना प्रभारी प्रदीप बिश्नोई ने बताया, “नेत्रहीन नाबालिग ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।”
गुस्से में लोग, सख्त कार्रवाई की मांग
गांव सहित पूरे जनसमुदाय ने इस घिनौने अपराध पर आक्रोश जाहिर किया है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.

 
         
         
         
        