 
                                                      
                                                Pilibhit car-e riksha accident
Pilibhit cab-e rickshaw accident:पीलीभीत में रफ्तार ने एक बार फिर ढाया कहर, बेकाबू कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत।

कसगंजा मोड़ पर हुआ दर्दनाक हादसा
पीलीभीत के थाना घुंघचाई क्षेत्र में कसगंजा मोड़ के पास एक दुखद सड़क हादसा सामने आया है। सोमवार शाम करीब 5:30 बजे पूरनपुर-बंडा हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को(Pilibhit cab-e rickshaw accident )पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक राजेंद्र कुमार (50) निवासी बलरामपुर और रुरिया सलेमपुर की 8 वर्षीय बालिका शिखा, पुत्री छोटेलाल, की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में रितिक, नन्ही देवी, कलावती, सौम्या, कुसुम, निष्ठा, और मीरगंज (बरेली) की रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का विवरण और पुलिस कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा सवारियां लेकर पूरनपुर से बंडा की ओर जा रहा था, जबकि कार बलरामपुर से घुंघचाई की ओर आ रही थी। कसगंजा मोड़ पर कार ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही घुंघचाई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पूरनपुर भेजा। वहां चिकित्सकों ने राजेंद्र और शिखा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा कर घायलों का हाल जाना ।
घायलों की स्थिति और समुदाय का आक्रोश
सड़क सुरक्षा पर सवाल और जांच
यह पीलीभीत हादसा तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी का परिणाम माना जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि कार चालक से पूछताछ जारी है, और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर गति सीमा और निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

 
         
         
         
        